Malaika Arora-Arjun Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की जोड़ी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोरती हैं. मलाइका सोशल मीडिया पर भी अपने हैंडसम हंक के लिए खूब प्यार लुटातीं हैं और खुलकर कर सबके सामने अपने प्यार का इजहार करती हैं. इस कपल को काफी पसंद किया जाता है. फैंस दोनों की फोटोज को खूब लाइक करते हैं. अर्जुन कपूर जल्द ही डायरेक्टर अजय बहल की फिल्म 'द लेडी किलर' (The Lady Killer) में नजर आने वाले हैं जिसका पोस्टर भी उन्होंने शेयर किया, इस पोस्टर में उनके लुक को देखकर मलाइका के होश उड़ गए.
'लेडी किलर' पर मलाइका का रिएक्शन
मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर की फिल्म 'द लेडी किलर' के पोस्टर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और उस पर स्पेशल कैप्शन लिखा. इस पोस्टर में अर्जुन कपूर इंटेंस अवतार में दिखाई दे रहे हैं पोस्टर की लाइन में कहा गया है कि 'अविश्वास में सांप अपनी ही पूंछ काट लेता है' इस पोस्टर को शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा था कि इसमें थ्रिल है, रोमांस है, इमोशन है..सस्पेंस हैं... जिसे शेयर करते हुए मलाइका ने भी उन्हें चीयर किया और लिखा "वाह"
सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हैं 'द लेडी किलर'
अर्जुन कपूर की ये फिल्म एक सस्पेंस थिलर है, इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और शैलेश सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं जबकि इसके डायरेक्टर हैं अजय बहल. वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर ने कुछ दिन पहले ही फिल्म कुट्टी का भी एलान किया है. उस वक्त भी मलाइका ने ही उन्हें सबसे पहले चीयर किया था. अर्जुन कपूर पिछले दिनों फिल्म भूत पुलिस में दिखाई दिए थें, वहीं मलाइका इंडियाज बेस्ट डांसर के नए सीजन को जज कर रही हैं. इस शो को उनके साथ टेरेंस लुईस और गीता कपूर भी जज करेंगे.
ये भी पढ़ें-