Jackie Shroff Lived In Chawl: जैकी श्रॉफ 80 के दशक के एक ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने ना सिर्फ अपने करियर में इतिहास रचा बल्कि हिंदी सिनेमा को भी नई ऊंचाइयां दी. अब वह भले ही अपनी उम्र के 65वें साल में कदम रखने वाले हैं, लेकिन उनका दबदबा लोगों के बीच सदाबहार है. हालांकि, इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए उन्हें कभी टॉयलेट की लाइन में खड़े होकर घंटो इंतजार भी करना पड़ा है.

जैकी श्रॉफ के करियर की कहानी (Jackie Shroff Acting Career) किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं है. जिस तरह गरीबी और तंगहाली के दौर से ऊपर उठकर जैकी ने फिल्मों में अपनी जगह तलाशी और कदम जमाए वह वाकई एक मिसाल है. एक एक्टर के रूप में उभरने से पहले वह एक चॉल (Jackie lived in chawl) में रहा करते थे.

खुद एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि, चॉल में पब्लिक बाथरूम होने की वजह से जैकी लाइन में लगकर टॉयलेट इस्तेमाल करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते थे. तब तक उन्होंने फिल्म हीरो से बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली थी. ऐसे में उन्हें बस कभी-कभी स्टार होने का यह फायदा मिल जाता था कि लोग उन्हें लाइन में आगे लगने का मौका दे देते थे क्योंकि उन्हें शूटिंग पर जाना होता था. वह लोगों से गुजारिश कर लेते थे कि उन्हें बाथरूम जल्दी यूज करने दें, नहीं तो वो लेट हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Shraddha Arya Love Life: श्रद्धा आर्या शादी से पहले इस शख्स को कर चुकी हैं डेट, साथ में लिया था डांस रियलिटी शो में हिस्सा

गौरतलब है कि, 1983 में हीरो से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाले जैकी इंडस्ट्री में 38 साल से ज्यादा वक्त बिता चुके हैं. इस दौरान उन्होंने तकरीबन 220 फिल्मों में काम किया है जिनमें 'कर्मा' (Karma), 'खलनायक' (Khalnayak), 'राम-लखन' (Ram Lakhan), 'सौदागर' (Saudagar), 'बॉर्डर' (Border), 'रंगीला' (Rangeela) जैसी फिल्में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Shraddha Arya Interesting Facts: श्रद्धा आर्या में छुपा है हुनर का खजाना, एक्टिंग के अलावा प्रीता का और भी कई टैलेंट से है नाता पुराना!