Malaika Arora Birthday Celebration: बॉलीवुज की फिटनेस क्वील मलाइका अरोड़ा हमेशा ही अपने स्टाइल से सभी को इंप्रेस करती रहती हैं. आज एक्ट्रेस पूरे 48 साल की हो गई हैं. इस खास मौके पर उन्होंने काफी शांत सेलिब्रेशन किया है. जिसकी कई फोटोज भी मलाइका ने अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. हालांकि, इन फोटोज में कहीं भी उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर नजर नहीं आए हैं. जिससे ये माना जा रहा है कि एक्ट्रेस अपना ये बर्थडे अकेले ही मनाया है. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने बेहद खास कैप्शन भी लिखा है-



मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राप पर अपने  48वें जन्मदिन की कुछ खास फोटोज पोस्ट की हैं. पहली फोटो में मलाइका एक कमरे हाथ में ड्रिंक पकड़े बैठी हुई हैं.इस रूम की एक दीवार पर हैप्पी बर्थडे और हार्ट वाले बैलून लगे हुए हैं. वहीं, दूसरी फोटो में मलाइका खाने की टेबल पर बैठी हाथों में croissant लिए पोज देती नजर आ रही हैं. इस दौरान वे व्हाइट जैकेट और ग्लासेस में काफी अच्छी लग रही हैं. 






अगली फोटो में मलाइका अपने होटल रूम की बेलकनी में बेक पोज देती नजर आ रही हैं. इस दौरान वे कैजुअल लुक में हैं. नेक्सट फोटो में मलाइका अपना फूडी रूप दिखाती नजर आ रही हैं. आखिरी फोटो में एक्ट्रेस कातिलाना अदा दिखाती दिख रही हैं. 


इन फोटोज को शेयर करते हुए मलाइका ने एक  कैप्शन में लिखा- "एक और साल के सूरज डूबने के साथ ही मैं 48 साल की हो गई हूं. मैं अपने लोगों और अपनी शांति के लिए आभारी हूं जो इस पूरी जर्नी में मेरा साथी रहा है। यहां बैठकर,वो हर पल एक हल्की फुसफुसाहट की तरह महसूस होता है, वो जो मुझे मेरी अंदर की शक्ति के लिए गाइड करता है. इस सनसेट के साथ एक नई शुरुआत करती हूं. एक बार फिर मैं अपनी इस जिंदगी के लिए ग्रेटफुल हूं. हैप्पी बर्थडे टू मीं."