Malaika Arora Arbaaz Khan Divorce: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) का तलाक हुए एक लंबा समय बीत चुका है. हालांकि, आज भी इनसे जुड़ी ख़बरें सुनी और सुनाई जाती हैं. आपको बता दें कि अरबाज़ खान और मलाइका की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी, कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद इन्होंने साल 1998 में शादी कर ली थी.


इस शादी से मलाइका और अरबाज़ के घर बेटे (Arhaan Khan) का जन्म हुआ था. हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद इनके बीच खटपट की ख़बरें आने लगी थीं. जिसका नतीजा ये हुआ कि शादी के 19 साल बाद 2017 में अरबाज़ और मलाइका तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए थे. 




 
हालांकि, मलाइका के लिए अरबाज़ से तलाक लेना इतना भी आसान नहीं था. खुद मलाइका ने चैट शो के दौरान इस तलाक से जुड़ी यादें साझा की थीं. मलाइका ने बताया था कि जब अरबाज़ से तलाक लेने की बात उनके करीबियों को पता चली तब वे उन्हें यही सलाह दे रहे थे कि तलाक नहीं लेना चाहिए. मलाइका ने इस चैट शो में यह भी बताया था कि तलाक से ठीक एक रात पहले उनके घरवाले भी उनसे यही पूछ रहे थे कि क्या उन्होंने ठीक से इस बारे में सोच लिया है ? हालांकि, मलाइका की मानें तो उन्हें अपने इस डिसीजन पर ख़ुशी है. 




 
मलाइका ने कई मर्तबा यह खुलकर कहा भी है की वे और अरबाज़ साथ रहकर ना सिर्फ एक दूसरे बल्कि आस पास वालों को भी परेशान कर रहे थे. मलाइका की मानें तो वे नहीं चाहती थीं कि उनका बेटा अरहान ऐसी नेगेटिविटी में बड़ा हो. बहरहाल, अरबाज़ से तलाक के बाद मलाइका जहां एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ सीरियस रिलेशन में हैं वहीं, अरबाज़ इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) को डेट कर रहे हैं.


Bhabi Ji Ghar Par Hain: सेट पर कैसा होता है Rohitashv Gour और Aasif Sheikh का बर्ताव? अंगूरी भाभी ने किया खुलासा!


Bhabiji Ghar Par Hain: जब अंगूरी भाभी के रोल में देख Shilpa Shinde ने कह दिया था 'कॉपीकैट' तो Shubhangi Atre ने दिया था ऐसा जोरदार जवाब!