Malaika Arora-Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. रूमर्स है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि इन अफवाहों के बीच भी कपल कईं बार एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किया गया है. वहीं ब्रेकअप रूमर्स के बीच एक बार फिर दोनों को शनिवार की सुबह मुंबई में अमृता अरोड़ा की पार्टी से एक ही कार में निकलते हुए स्पॉट किया गया.
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक साथ हुए स्पॉटमलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को काफी टाइम बाद एक साथ बाहर देखा गया है. हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने एक साथ एक शादी में शिरकत की थी. वहीं वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्जुन कपूर और मलाइका कार की पिछली सीट पर एक साथ बैठे हुए हैं. इस दौरान मलाइका अरोड़ा व्हाइट आउटफिट मे नजर आईं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लेज़र पहना हुआ था. वहीं अर्जुन कपूर ने ब्लैक आउटफिट में अपनी लेडी लव को कॉम्प्लीमेंट करते दिखे.
मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप रूमर्स फैले थेपहले कईं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मलाइका और अर्जुन का ब्रेकअप हो गया हैं और वे अब अपने प्यार को दूसरा मौका दे रहे हैं. उनके कथित ब्रेकअप के पीछे अफवाह का कारण उनके रिश्ते को अगले लेवल (शादी) पर ले जाने पर मतभेद था. रूमर्स के मुताबिक दोनों में से एक कथित तौर पर शादी करना चाहता है जबकि दूसरा इसके लिए रेडी नहीं है.
ब्रेकअप रूमर्स में नहीं कोई सच्चाईवहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने इस महीने की शुरुआत कंफर्म किया था कि मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप रूमर्स में कोई सच्चाई नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा था, ''जब लोग देखते हैं कि वे कुछ अकेले पोस्ट कर रहे हैं, तो वे अनुमान लगा लेते हैं कि वे अलग हो गए हैं. मलाइका अपनी बहन अमृता के साथ छुट्टियों पर गई थीं और लोगों को लगा कि वे अलग हो गए हैं. यह कितना बेतुका है? वे स्ट्रॉन्ग हो रहे हैं. ये दावे भी बेसलेस हैं कि उनमें कमिटमेंट रिलेटेड प्रॉब्लम थीं. वे इतने लंबे समय से एक साथ हैं, उन्हें अचानक कमिटमेंट की समस्या क्यों होगी. वे एक-दूसरे के लिए कमिटेड हैं और इसे लेकर उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है."