Arjun-Malaika Vacation: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते स्पॉट किए जाते हैं. इनकी केमिस्ट्री फैंस को भी काफी पसंद आती है. फिलहाल मलाइका और अर्जुन एक बार फिर साथ छुट्टियां मनाने के लिए रवाना हो गए हैं. कपल को बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.


छुट्टियां मनाने के लिए रवाना हुए मलाइका-अर्जुन
पिछले कुछ समय से अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की शादी के रूमर्स उड रहे हैं. इन सबके बीच बुधवार रात कपल को मुंबई एयरपोर्ट पर छुट्टियां मनाने के लिए जाते हुए स्पॉट किया गया था. हालांकि इस जोड़ी ने कहां के लिए फ्लाइट ली थी इसका पता नहीं चल पाया है.






एयरपोर्ट पर मलाइका के नो मेकअप लुक से फैंस इम्प्रेस
वहीं कपल के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो मलाइका ओवरसाइज़्ड व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट और बूट्स में काफी स्टाइलिश नजर आ रही थीं. वहीं अर्जुन ने कार्गो पैंट्स, टी-शर्ट और डेनिम हुडी में अपना लुक कैज़ुअल रखा था. एयरपोर्ट आउटिंग के लिए मलाइका के नो मेकअप लुक से फैन्स हैरान कर दिया था. दरअसल बिना मेकअप के भी एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं.


मलाइका के नो मेकअप लुक की हो रही तारीफ
फैंस ने मलाइका के नो मेकअप लुक की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, “ उसकी स्किन कितनी ग्लोइंग है.” वहीं एक और ने कमेंट किया,’गॉर्जियस स्किन, इतनी यंग और हमेशा ग्लोइंग.” एक यूजर ने लिखा,” अर्जुन एक एक्टर की तरह नहीं दिखता है. लेकिन मलाइका अपने लुक्स से किसी भी एक्ट्रेस को मात दे सकती हैं.”



अर्जुन कपूर से रिश्ते को लेकर क्या बोलीं थीं मलाइका अरोड़ा
वहीं अपने रिलेशनशिप के बारे में बोलते हुए  मलाइका अरोड़ा ने पहले कहा था, “हम एक मैच्योर स्टेज में हैं जहां अभी भी ज्यादा डिसकवरी के लिए जगह है. लेकिन हम एक साथ फ्यूचर देखना पसंद करेंगे और देखेंगे कि हम इसे यहां से कहां ले जा सकते हैं. हम इसके बारे में हंसते और मजाक करते हैं, लेकिन हम बहुत सीरियस भी हैं. आपको अपने रिलेशनशिप में पॉजिटिव और सेफ महसूस करना होगा.'


'मैं बहुत खुश और पॉजिटिव हूं. अर्जुन मुझे वह विश्वास और निश्चितता देते हैं और यह दोनों तरह से है. हां, मुझे नहीं लगता कि हमें सारे पत्ते एक साथ खोल देने चाहिए. हम अभी भी अपनी लाइफ से प्यार करते हैं और हर दिन एक साथ रोमांस करते हैं. मैं हमेशा उससे कहती हूं कि मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा होना चाहती हूं. हम बाकी का पता लगा लेंगे, लेकिन मुझे पता है कि वह मेरा मैन है.”


ये भी पढ़ें:-Shaakuntalam First Review: सामांथा रुथ प्रभु की 'शाकुंतलम' का फर्स्ट रिव्यू हुआ आउट, जानिए- कैसी लगी लोगों को फिल्म