मुंबई: मकर संक्रांति के मौके पर अक्षय कुमार पतंग उड़ाते नज़र आए हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी छत पर पतंगबाज़ी करते दिख रहे हैं और साथ में उनकी बेटी नितारा चरखी पकड़े नज़र आ रही हैं.
अपनी पतंगबाज़ी का वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, “डैडी की छोटी हेल्पर से मिलिए. हम हर साल की तरह इस साल भी पिता-बेटी की पतंग उड़ाने की परंपरा को निभा रहे हैं. सभी को मकर संक्रांति मुबारक हो.”
आपको बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘केसरी’ के प्रमोशन में बिज़ी हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार हवलदार इशर सिंह की भूमिका में हैं. फिल्म सारागढ़ी की जंग पर आधारित है. अक्षय कुमार का लुक इस फिल्म में काफी दमदार है. फिल्म 21 मार्च को रिलीज़ हो रही है.
अक्षय की ‘केसरी’ का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. फिल्म में अक्षय के साथ अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा नज़र आएंगी. पिछले साल 17 दिसंबर को अक्षय ने ट्वीट कर फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी थी, साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज़ की तारीख का भी एलान कर दिया था.