Main Atal Hoo Box Office Collection Day 4: पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘मैं अटल हूं’ बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हाल ही में रिलीज हुई कई साउथ फिल्मों से जबरदस्त मुकाबला करना पड़ रहा है. ऐसे में पंकज की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुट्ठीभर कमाई के लिए भी संघर्ष कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘मैं अटल हूं’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को कितने नोट छापे हैं.


मैं अटल हूं’ ने चौथे दिन कितने करोड़ की कमाई की है?
‘मैं अटल हूं’ दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने लीड रोल प्ले किया है. ‘मैं अटल हूं’ का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था तब से फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. हालांकि ये फिल्म जब सिनेमाघरों में पहुंची तो इसे ऑडियंस का बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला और इसकी ओपनिंग बेहद निराशाजनक रही. ‘मैं अटल हूं’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन महज 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन इस फिल्म ने 2.1 करोड की कमाई की. तीसरे दिन ‘मैं अटल हूं’ का कारोबार 2.4 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मैं अटल हूं’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को 80 लाख का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘मैं अटल हूं’ का चार दिनों का कुल कलेक्शन अब 6.45 करोड़ रुपये हो गया है.


साउथ की फिल्मों के आगे डूबी ‘मैं अटल हूं' की नैया
‘मैं अटल हूं' बीते शुक्रवार को रिलीज हुई अकेली हिंदी फिल्म थी ऐसे में पंकज त्रिपाठी की इस फिल्म के पास अच्छी कमाई करने का मौका था लेकिन इससे पहले सिनेमाघरों में धमाल मचा रही महेश बाबू की गुंटूर कारण से लेकर तेजा सज्जा की हनुमान सहित कईं साउथ फिल्मों के आगे ‘मैं अटल हूं' फीकी साबित हुई और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं कर सकी. आलम ये है कि चार दिन में ही ये फिल्म लाखों में सिमट चुकी है. ऐसे में ‘मैं अटल हूं' का बॉक्स ऑफिस पर खेल पूरी तरह खत्म होता नजर आ रहा है. 


अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है ‘मैं अटल हूं'
‘मैं अटल हूं' ऋषि विरमानी और रवि जाधव द्वारा लिखा गई है. ये फिल्म 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसे भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज, विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली का समर्थन प्राप्त है. ‘मैं अटल हूं' अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है, जिन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. 


ये भी पढ़ें:-उस साल सिनेमा जगत में जो हुआ वो न पहले कभी हुआ था और न फिर कभी होगा, जानें किसने किया था ये चमत्कार