Maidaan Vs BMCM Box Office Collection Day 3: इस साल की ईद पर सिनेमाघरों में बॉलीवुड के दो सुपरस्टार की फिल्में अजय देवगन की ‘मैदान’ और अक्षय कुमार की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों से काफी उम्मीदें थीं लेकिन ये फिल्में दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी और कमाई के मामले में पिछड़ गई. हालांकि रिलीज के तीसरे वीकेंड पर 'मैदान' की कमाई में तेजी भी आई है. वहीं ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का कलेक्शन भी बढ़ा है. चलिए यहां जानते हैं दोनों फिल्में ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे संडे को कितना कलेक्शन किया है?


‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के 18वें दिन कितनी की कमाई?
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का रिलीज से पहले खूब प्रमोशन किया गया था. ट्रेलर में फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की झलक भर ने फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचा दी थी हालांकि रिलीज के बाद ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की बॉक्स ऑफिस पर हवा निकल गई और इसे दर्शकों ने नकार दिया. 300 करोड से ज्यादा के बजट में बनी ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में पहुंचने के बाद भी आधी लागत नहीं निकाल पाई है.


‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 49.9 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते में फिल्म का कलेक्शन 8.6 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है. जहां ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के थर्ड फ्राइडे 40 लाख कमाए थे तो वहीं तीसरे शनिवार फिल्म ने 65 लाख का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के तीसरे संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के 18वें दिन 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की 18 दिनों की कुल कमाई अब 60.65 करोड़ रुपये हो गई है.


‘मैदान’ ने रिलीज के 18वें दिन कितनी की कमाई?
'बड़े मियां छोटे मियां' के मुकाबले ‘मैदान’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस से काफी अच्छा रिव्यू मिला. फिल्म में अजय देवगन की दमदार एक्टिंग और इसकी इंस्पायरिंग कहानी की भी खूब तारीफ हुई. हालांकि ये फिल्म सिनेमाघरों में दर्शक नहीं खींच पाई. 100 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी ‘मैदान’ रिलीज के तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है और ये 50 करोड़ की कमाई नहीं कर पाई है. हालांकि तीसरे वीकेंड पर ‘मैदान’ की कमाई में तेजी देखने को मिली है.


फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘मैदान’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 28.35 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 10.25 करोड़ रुपये रही. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और थर्ड फ्राइडे को फिल्म ने 75 लाख का कलेक्शन किया. इसके बात तीसरे शनिवार ‘मैदान’ की कमाई में 100 फीसदी की तेजी आई और इसने 1.5 करोड़ रुपये कमाए. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मैदान’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे संडे को 1.90 करोड़ का कारोबार किया है.

  • इसी के साथ ‘मैदान’ की 18 दिनों की कुल कमाई अब 42.75 करोड़ रुपये हो गई है.


बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी हैं 'बड़े मियां छोटे मियां' और ‘मैदान’
रिलीज के तीसरे वीकेंड में भले ही अमित शर्मा की डायरेक्शन ‘मैदान’ और अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी 'बड़े मियां छोटे मियां' की कमाई में तेजी आई हो लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहद कम कलेक्शन कर पाई हैं. दोनों फिल्मों की कमाई को देखते हुए ये साल 2024 की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. 


ये भी पढ़ें: हिना खान ने क्यों अचानक छोड़ा था 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'? 8 साल बाद राजन शाही ने उठाया हकीकत से पर्दा