Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan: फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' ने एक साथ 11 अप्रैल को ईद के मौके पर थिएटर्स में दस्तक दी थी. दोनों ही फिल्मों ने शुरुआत में अच्छा कलेक्शन किया. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' ने जहां हफ्ते भर में लगभग 50 करोड़ की कमाई की तो वहीं 'मैदान' भी 28 करोड़ रुपए बटोर पाई. हालांकि दूसरे हफ्ते की शुरुआत में ही दोनों फिल्मों की कमाई में गिरावट आ गई है.


सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'बड़े मियां छोटे मियां' ने नवें दिन 1.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.वहीं वीकेंड के बावजूद दसवें दिन भी फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई है. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने दसवें दिन सिर्फ 1.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. 'बड़े मियां छोटे मियां' का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन अब 53.05 करोड़ रुपए हो गया है.






दूसरे वीकेंड 'मैदान' ने लूटा बॉक्स ऑफिस
अजय देवगन की स्पोर्ट्स-ड्रामा 'मैदान' ने 'बड़े मियां छोटे मियां' के मुकाबले कम कारोबार किया है. एक साथ रिलीज होने के चलते 'मैदान' के कलेक्शन पर काफी असर हुआ है. हालांकि दसवें दिन के कलेक्शन के मामले में 'मैदान' ने बाजी मार ली है और 'बड़े मियां छोटे मियां' पिछड़ गई है. रिपोर्ट की मानें तो 'मैदान' ने दसवें दिन 2.35 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. पिछले एक हफ्ते में ये कलेक्शन सबसे ज्यादा है.






स्टार्स का वर्कफ्रंट
'बड़े मियां छोटे मियां' के बाद अक्षय कुमार के पास 'वेलकम टू द जंगल', 'स्काई फोर्स' और 'हाउसफुल 5' जैसे मजेदार प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. वहीं अजय देवगन के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो एक्टर 'औरों में कहां दम था', 'रेड 2', 'दे दे प्यार दे 2' और 'सिंघम अगेन' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें: शूट पर स्टार्स दिखाते हैं कितने नखरे, फराह खान ने किया खुलासा, बोलीं- 'डिमांड पूरी न होने तक...'