Maidaan First Day Advance Booking Report: ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दो फिल्में 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां रिलीज' हो रही है. अजय देवगन स्टारर 'मैदान' बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा है तो वहीं अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है. रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में दोनों फिल्मों ने अच्छी कमाई कर ली है. आइए जानते हैं किस फिल्म के कितने टिकट बिके हैं और कितना कलेक्शन हुआ है.


मैदान ने एडवांस बुकिंग में कर ली है शानदार कमाई



  • अजय देवगन की फिल्म फुटबॉल टीम के कोच रहे य्यद अब्दुल रहीम पर बनी है. इस फिल्म को रिव्यू और रेटिंग अच्छी मिली है. वहीं एडवांस बुकिंग में भी ये फिल्म शानदार कमाई कर रही है.

  • sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने अब तक 12859 टिकट बिक चुके हैं और ये फिल्म 2769805 (27.7 लाख) की कमाई कर चुकी है.


मैदान का फर्स्ट डे कलेक्शन



  • मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक ये फिल्म ओपनिंग डे पर कम से कम 10 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है.

  • फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला तो ये कलेक्शन के ये आंकड़े बढ़ सकते हैं. 


ईद से एक दिन पहले रिलीज हो रही फिल्म


मैदान की रिलीज डेट 11 अप्रैल ही रखी गई थी लेकिन मेकर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए इसे एक दिन पहले ही रिलीज कर रहे हैं. 10 अप्रैल शाम 6 बजे से इसके शोज देखे जा सकेंगे. मेकर्स इसे पेड-प्रीव्यू बता रहे हैं.




मैदान रिव्यू


एबीपी न्यूज़ ने मैदान को 3.5 रेटिंग देते हुए अपने रिव्यू में लिखा है- इस फिल्म में फुटबॉल टीम के कोच रहे सैय्यद अब्दुल रहीम की कहानी दिखाई गई है जिन्होंने अपनी जिंदगी फुटबॉल को दे दी.  उनकी वजह से टीम इंडिया को ब्राजील ऑफ एशिया का खिताब मिला, टीम इंडियन ने एशियन गेम्स में गोल्ड जीता.


 






वो कैंसर और फुटबॉल फेडरेशन की राजनीति से लड़कर टीम इंडिया के लिए कामयाबी की नई कहानी लिख गए. यही इस फिल्म में दिखाया गया है. ये एक साफ सुथरी फिल्म है जिसे पूरे परिवार के साथ आराम से देख सकते हैं. पूरा रिव्यू पढ़ें


'मैदान' को अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है जिनका डायरेक्शन पहले हम टतेवर', 'बधाई हो' और 'लस्ट स्टोरीज' में देख चुके हैं. ज़ी स्टुडियोज, बोनी कपूर, अरुणव जॉय सेन गुप्ता और आकाश चावला ने इसे प्रोड्यूस किया है. इसमें अजय देवगन के साथ प्रियामणि, गजराज राव मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे.


यह भी पढ़ें


BMCM Vs Maidaan Prediction: अक्षय कुमार वर्सेस अजय देवगन...किसे ईदी देंगे फैंस? पहले दिन किसकी होगी बंपर ओपनिंग, जानें कलेक्शन प्रीडिक्शन