Bade Miyan Chote Miyan Vs Maidaan: ईद के मौके पर अक्षय कुमार और अजय देवगन धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस साल ईद के मौके पर दो फिल्में रिलीज हो रही हैं. पहली अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' और दूसरी अजय देवगन की 'मैदान' है. मैदान 10 अप्रैल को शाम को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का स्पेशल प्रिव्यू शाम 6 बजे होगा वहीं अक्षय कुमार की मैदान 11 अप्रैल को रिलीज होगी. दोनों फिल्में चर्चा में हैं. एक स्पोर्ट्स ड्रामा है तो दूसरी कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है. रिपोर्ट्स की माने तो दोनों ही फिल्में पहले दिन अच्छा कलेक्शन करने वाली हैं लेकिन अक्षय कुमार अजय पर भारी पड़ेंगे.


अजय देवगन की मैदान में एक्टर के साथ प्रियामणि लीड रोल में नजर आने वाली हैं. वहीं बड़े मियां छोटे मियां की बात की जाए तो इस फिल्म की स्टारकास्ट बहुत बड़ी है. फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आएंगे. आइए आपको बताते हैं कि ओपनिंग डे पर कौन-सी फिल्म कितना कलेक्शन कर सकती है.


बड़े मियां छोटे मियां करेगी इतना कलेक्शन



  • ईद की छुट्टी का अक्षय कुमार की फिल्म को बहुत फायदा मिलने वाला है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बॉलीवुड हंगामा से खास बातचीत में बताया कि ईद के मौके पर बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हो रही है तो इसका फायदा इसे मिलने वाला है.

  • फिल्म पहले दिन 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करेगी. ये नंबर रिव्यू आने के बाद और बढ़ सकता है.


मैदान फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन



  • मैदान स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म के अभी कुछ रिव्यू सामने आ चुके हैं. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म का कंटेंट काफी अच्छा है.

  • तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ओपनिंग डे पर कम से कम 10 करोड़ का कलेक्शन तो करेगी ही. स्टार पावर और कंटेंट के हिसाब से कलेक्शन इससे ज्यादा भी हो सकता है.


एडवांस बुकिंग में है बुरा हाल


उन्होंने आगे कहा, 'अभी तक दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग कुछ खास नहीं हो रही है. जिसमें से एक कारण फिल्म में हिट गाने नहीं होना है. दोनों ही फिल्मों में कोई ऐसा गाना नहीं है जो याद हो. बड़े मियां छोटे मियां की बात करें तो उनके गाने बहुत ही सुंदर जगह पर शूट हुए हैं लेकिन एक भी हिट नहीं हुआ है जो बज को आगे लेकर जा सके.'


ये भी पढ़ें: Maidaan Review: अजय देवगन ने थिएटर को स्टेडियम बना डाला, इंडियन फुटबॉल टीम के महान कोच की ये कहानी जरूर देखिए