Arbaaz-Sohail Reached Salman House: सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग ने सभी को हिलाकर रख दिया है. गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार की सुबह 5 बजे के करीब दो हमलावारों ने कई राउंड फायरिंग की. इस घटना के बाद पूरी इंडस्ट्री में अफरा-तफरी मच गई है. सुपरस्टार के फैंस भी काफी चिंतित हैं. इसी बीच अब सलमान खान के भाई अरबाज खान और भाभी शूरा खान सुपरस्टार से मिलने उनके घर पहुंचे हैं.

सलमान के घर पर हमले के बाद भाई से मिलने पहुंचे अरबाज-सोहेलअरबाज और शूरा को गैलेक्सी अपार्टमेंट से बाहर निकलते हुए देखा गया. इसका एक वीडियो सामने आया है, जहां दोनों बिल्डिंग की पार्किंग में स्पॉट हुए और अपनी गाड़ी के अंदर बैठते हुए दिखे. इस दौरान कपल के चेहरे पर चिंता देखने को मिली. 

वहीं सोहेल खान को भी सलमान खान के घर के बाहर स्पॉट किया गया. सोशल मीडिया पर उनका भी वीडियो सामने आया है. 

सीएम ने किया कॉलघटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर बात की. सीएम ने भाईजान को कड़ी सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया है. सलमान खान के घर के आस-पास की सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है. फोरेंसिक टीम और मुंबई पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं मुंबई पुलिस ने बताया है कि जब गोलीबारी हुई तब सलमान खान घर पर ही मौजूद थे.

हमले पर सलमान खान का रिएक्शनवहीं हमले के बाद सलमान खान का रिएक्शन भी सामने आया है. सुपरस्टार अपने परिवार को लेकर काफी चिंता जताई है. जूम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खान परिवार के करीबी सूत्र ने बाताया कि उनके पिता ने गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ने का फैसला लिया है. वो अब कोई बेहतर और सुरक्षित जगह पर शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे हैं.' 

ये भी पढ़ें: Maidaan Box Office Collection Day 3: शनिवार को मैदान की कमाई में उछाल, अजय देवगन की फिल्म ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़