Mahesh Bhatt-Soni Razdan Movie Date: फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) अपनी पत्नी सोनी राजदान (Soni Razdan) के साथ मूवी डेट पर गए थे. दोनों ने मुंबई के एक सिनेमाघर में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) फिल्म देखी.  जिसके बाद दोनों को थिएटर से बाहर आते हुए स्पॉट किया गया. महेशा भट्ट और सोनी राजदान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोनी राजदान ने महेश भट्ट के साथ फोटो शेयर करके बताया है कि वह कई सालों बाद मूवी डेट पर गए हैं.


सोनी राजदान ने महेश भट्ट के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- शाहरुख खान और जवान दोनों ही कई सालों के बाद हमे मूवी डेटनाइट पर ले गए. कितनी शानदार फिल्म है. दिमाग घूम गया. दिल खुश हो गया एटली सर. शाहरुख खान हर फिल्म के साथ शानदार होते जा रहे हैं. ढेर सारी बधाई.






महेश भट्ट और सोनी राजदान का वीडियो वायरल
सोनी राजदान और महेश भट्ट का थिएटर से बाहर आने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पैपराजी ने सोनी और महेश से पूछा कि फिल्म कैसी लगी. इस पर महेश भट्ट ने कहा- ऐसी लगी जैसी पूरे हिंदुस्तान को, पूरी दुनिया को लग रही है. उसके बाद दोनों अपनी कार की तरफ जाने लगते हैं तो पैपराजी उन्हें ढेर लेते हैं. तब महेश भट्ट कैमरामैन को कहते हैं- अरे भाई चल ना.






शाहरुख खान की जवान की बात करें तो फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. मंडे को फिल्म ने अच्छी कमाई की है. जवान में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर नजर आए हैं. इस फिल्म को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का स्पेशल अपीयरेंस है. दोनों को ही बहुत पसंद किया गया है.


ये भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 5: मंडे को Shah Rukh Khan की Jawan ने की बंपर कमाई, लेकिन नहीं तोड़ पाई Sunny Deol की 'गदर 2' का रिकॉर्ड, जानें- कलेक्शन