Maharashtra Elections 2024 Voting: सलमान, करीना, शाहरुख जैसे सेलेब्स ने मुंबई में की वोटिंग, बूथ पर दिन भर लगा रहा तांता
Maharashtra Assembly Elections 2024 Live: महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. अक्षय कुमार से लेकर राजकुमार राव तक कई सेलेब्स अपना वोट डालने के लिए पहुंच चुके हैं.
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्कLast Updated: 20 Nov 2024 05:45 PM
बैकग्राउंड
Maharashtra Assembly Elections 2024 Live: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर वोटिंग जारी है. विधानसभा की सभी 288 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है और शाम 6 बजे...More
Maharashtra Assembly Elections 2024 Live: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर वोटिंग जारी है. विधानसभा की सभी 288 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है और शाम 6 बजे ये समाप्त होगा. विधानसभा चुनाव में कई बॉलीवुड सितारे वोट डालने वाले हैं. इसमें शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक कई सेलेब्स शामिल हैं. सुबह जल्दी ही कई सितारे वोट डालने के लिए पहुंच जाते हैं ताकि उन्हें बाद में भीड़ का सामना न करना पड़े. अक्षय कुमार, राजकुमार राव और कई सितारे सुबह ही वोट डालने जा चुके हैं. उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. सभी नागरिकों के लिए शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान पर सबकी नज़र रहेगी, क्योंकि कई निर्वाचन क्षेत्रों में दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेंगे. मुख्य नेताओं में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पचपाखड़ी से चुनाव लड़ रहे हैं, जहाँ उनका सामना शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार केदार प्रकाश दिघे से है. वहीं उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस अपने गढ़ नागपुर दक्षिण पश्चिम से कांग्रेस के प्रफुल्ल गुडाधे के खिलाफ़ चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार महाराष्ट्र के चुनाव काफी दिलचस्प होने वाले हैं क्योंकि कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.टीवी से लेकर बॉलीवुड तक कई सितारे आज अपना वोट डालने के लिए नजदीक के पोलिंग बूथ पर नजर आने वाले हैं. उनकी सिक्योरिटी को लेकर भी खास ध्यान रखा जा रहा है. एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने सुबह ही मतदान कर दिया है. उन्होंने वोट डालने के बाद अपना रिएक्शन भी दिया.
सुपरस्टार शाहरुख खान फैमिली संग वोट डालने के लिए गए हैं. उनके साथ पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना और बेटे आर्यन खान नजर आए. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल है.
सुपरस्टार शाहरुख खान फैमिली संग वोट डालने के लिए गए हैं. उनके साथ पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना और बेटे आर्यन खान नजर आए. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल है.
Maharashtra Elections 2024 Voting Live: सलमान खान ने डाला वोट
एक्टर सलमान खान ने भी वोट डाल दिया है. वो टाइट सिक्योरिटी के साथ वोट डालने पहुंचे. सलमान खान ने इस दौरान ग्रे टीशर्ट पहनी हुई थी. साथ ही काला चश्मा और काली टोपी लगाई हुई थी.
Maharashtra Elections 2024 Voting Live: हेमा मालिनी ने डाला वोट
एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी वोट डाल दिया है. वो बेटी ईशा देओल के साथ वोट डालने के लिए गई थीं. उन्होंने वोट डालने के बाद पोज भी दिया और अपनी इंक वाली अंगुली भी फ्लॉन्ट की.
Maharashtra Elections 2024 Voting Live: करीना-सैफ ने डाला वोट
करीना कपूर खान अपने पति और एक्टर सैफ अली खान के साथ वोट डालने के लिए पहुंचीं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल है. दोनों को व्हाइट कलर के कपड़ों में स्पॉट किया गया.
Maharashtra Elections 2024 Voting Live: टीवी सेलेब्स ने डाला वोट
टीवी सेलेब्स ने भी वोट डाल दिया है. एक्ट्रेस दीपिका सिंह, रुपाली गांगुली, कृतिका कामरा जैसे स्टार्स ने वोट डाल दिया है. रुपाली गांगुली अपनी मां के साथ वोट डालने गई थीं.
Maharashtra Elections 2024 Voting Live: रणबीर कपूर ने भी डाला वोट
एक्टर रणबीर कपूर ने भी वोट डाल दिया है. उन्होंने वोट डालने के बाद अपनी अंगुली पर लगी इंक को फ्लॉन्ट किया. रणबीर इस दौरान व्हाइट टी-शर्ट और ग्रीन पैंट में नजर आए.
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी वोट डालने गईं. अक्षय और ट्विंकल अलग-अलग वोट डालने गए थे. वोटिंग के लिए ट्विंकल ने ग्रीन कलर का आउटफिट पहना था. उन्होंने ओपन हेयर और काले चश्मे से लुक कंप्लीट किया था.
टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने भी सुबह-सुबह वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा-मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे लगता है कि वोट डालना अद्भुत है। आप आज़ाद महसूस करते हैं और मुझे लगता है कि हर नागरिक के लिए वोट देना बहुत ज़रूरी है क्योंकि हर वोट बहुत बड़ा फ़र्क डालता है.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सुबह-सुबह वोट डालने पहुंचे. वोट डालने के बाद अक्षय ने बाहर आकर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील भी की.