Boney Kapoor At Mahakumbh: महाकुंभ 26 फरवरी को खत्म होने जा रहा है. इससे पहले आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी एक-एक करके महाकुंभ पहुंच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इसी कड़ी में अब फिल्म मेकर बोनी कपूर भी महाकुंभ गए हैं जहां उन्होंने गंगा में पवित्र स्नान भी किया है. बोनी कपूर ने महाकुंभ को लेकर अपना एक्सपीरियंस भी मीडिया के साथ शेयर किया है.
एएनआई से बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा- 'मैं यहां कई बार आया हूं, लेकिन एक बार मैं अपने दादा जी की अस्थियां लेकर आया था. उसके बाद मैं प्रयागराज में एक इवेंट में आया था, लेकिन ऐसा नजारा मैंने पहले कभी नहीं देखा था. यहां का पूरा माहौल, हमारे भारत में इतने सारे लोग हैं. मैं अब मानता हूं कि हमारे देश की आबादी 140 करोड़ है, 150 करोड़ है.'
'मुझे 24 साल तक जिंदा रखना'वहीं बोनी कपूर ने महाकुंभ में अपने एक्सपीरियंस को लेकर पीटीआई से कहा- 'बिल्कुल शानदार. सच में, मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं तैर रहा हूं. मेरा मतलब है, ये बहुत स्वर्गीय माहौल है. इस तरह की भीड़, इस तरह की भक्ति और ये बहुत तसल्ली देने वाला है. मैं पहली बार कुंभ मेले में आया हूं और मैंने गंगा मां से प्रार्थना की है कि गंगा मां, मुझे 24 साल तक जिंदा रखना ताकि मैं अगले 12 साल यहां आ सकूं. अगले 12 साल बीतने के बाद और फिर एक और साल के बाद, आज मैं 70 साल का हूं.'
'मैंने अपनी हर गलती के लिए माफी मांगी है'बोनी कपूर ने आगे कहा- 'मैंने गंगा मैया से प्रार्थना की है कि मैं लगभग 94 साल तक जिंदा रहूं ताकि मैं अगले कुंभ मेले को एक्सपीरियंस कर सकूं. मैंने अपने बच्चों के लिए प्रार्थना की है कि मैंने अपने परिवार के लिए प्रार्थना की है. मैंने अपनी मां, अपने दोस्तों के लिए प्रार्थना की है और मैंने अपनी हर गलती के लिए माफी मांगी है.'
कैलाश खेर ने बताया 'गर्व का पल'सिंगर कैलाश खेर ने भी महाकुंभ के दर्शन किए हैं और उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. कैलाश खेर ने कहा- 'महाकुंभ में शामिल होने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों से लोग आए हैं. ये गर्व का पल है.'
ये भी पढ़ें: 'छावा' इस हिसाब से बनी भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म, आंकड़े हैं गवाह