'छावा' इस हिसाब से बनी भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म, आंकड़े हैं गवाह
'छावा' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. ये विक्की कौशल के 10 सालों के करियर में अब तक की पहली 300 करोड़ फिल्म है.
फिल्म पहले दिन से ही हर रोज करोड़ों का कारोबार कर रही है. लेकिन नवें दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी इजाफा हुआ और इसने भारत में 44.1 करोड़ रुपए कमाए थे.
इसी के साथ 'छावा' ने इतिहास रच दिया और कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया.
दरअसल 'छावा' नवें दिन भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. विक्की कौशल की फिल्म ने 9वें दिन कलेक्शन के मामले में 'एनिमल' (32.47 करोड़), 'गदर 2' (31.07), 'पुष्पा 2' (27 करोड़),' बाहुबली 2' (26.5 करोड़), 'द कश्मीर फाइल्स' (24.8 करोड़) और 'दंगल' (22.17 करोड़) को मात दे दी है.
बता दें कि 'छावा' ने 9 दिनों में कुल 293.41 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने अपना दबदबा बनाया हुआ है.
विक्की कौशल की फिल्म ने दुनिया भर में 9 दिन में 393 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन कर लिया है और अब 400 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब पहुंच गई है.
'छावा' को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का रोल निभाया है. विक्की के अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और आशुतोष राणा भी फिल्म का हिस्सा है.