बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने शिवरात्रि से पहले नया गाना 'महाकाल चलो' रिलीज़ किया है. इसमें अक्षय कुमार शिवभक्ति में लीन दिखे हैं और रैप ऐसा किया है जिसे सनुकर हर कोई हर-हर महादेव करने लगेगा.

अक्षय कुमार ने आज सोशल मीडिया के जरिए इस गाने को रिलीज किया और लिखा, 'शिव भक्ति में एक और कदम, Mahakal Chalo! उम्मीद है कि जिस दिव्य अनुभव को मैंने गाते समय महसूस किया, वही आप भी महसूस करेंगे.'

महाशिवरात्रि के एक हफ्ते पहले  रिलीज़ हुए इस शिव गीत को सिंगर पलाश सेन के साथ साथ अक्षय कुमार ने भी अपनी आवाज़ दी जबकि इस गाने को जाने माने कोरियोग्राफ़र गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ़ किया है. वहीं, 'महाकाल चलो' को विक्रम मोंट्रोस ने कंपोज किया है और लीरिक्स शेखर अस्तित्व के हैं. 

अक्षय कुमार का रैप इसमें जबरदस्त है. गाने को देखकर लगता है कि उन्होंने इस गाने को गाते समय खूब इन्जॉय किया है. 

यहां देखें- 'महाकाल चलो'

'महाकाल चलो' गाने को लेकर अक्षय कुमार की तारीफ में पलास शेन ने पोस्ट लिखा है. पलाश ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मैंने हमेशा आपके बारे में सुना है कि आप दिल्ली के मीडिल क्लास लड़के हैं जिसने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है, म्यूजिक इंडस्ट्री में मैं भी कुछ ऐसा ही हूं.' 

'यूफोरिया' बैंड के पलाश सेन ने आगे लिखा, 'पिछले तीन दशकों से हम दोनों अपना अपना काम कर रहे हैं. आप मेरे सीनियर हैं और सुपरस्टार भी हैं. हालांकि मैं अब भी छोटे लीग में अपनी लड़ाई लड़ रहा हूं. इसी महीने मेरे भाई विक्रम ने मुझे कॉल किया और आपके साथ कॉलोबोरेट करने के लिए कहा. मुझे पूरा विश्वास है कि महादेव ही हमें एक साथ लाए हैं.'

 

पलाश सेन ने आगे लिखा, 'पिछले कुछ सालों में आपने मुझे सपोर्ट किया और तब जब हम एक दूसरे को ठीक से जानते भी नहीं थे. फिर मैं आपसे मिला और आपकी दिलदारी देखी, काम के प्रति आपका प्रोफेशनलिज्म देखा. आपको दिल से शुक्रिया. मेरे दिल में आपके प्रति प्यार और सम्मान हमेशा रहेगा.'

अक्षय कुमार ने भी थैंक्यू बोलते  हुए जवाब में लिखा, 'म्यूजिक, पैशन और हार्क वर्क बस यही चलता है और यही चलना चाहिए.'

आपको याद दिला दें कि अक्षय कुमार को भगवान शिव के अवतार में फिल्म ओम माय गॉड 2 में ख़ूब पसंद किया गया था. जल्द रिलीज़ होने जा रही  तेलुगू फ़िल्म कनप्पा में भी अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नज़र आएंगे. अब 'महाकाल चलो' नामक गाने में एक बार फिर से अक्षय कुमार का भक्तिपूर्ण अंदाज़ देखने को मिल रहा है.

फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार भूत बंगला में नज़र आने वाले हैं. यह प्रियदर्शन की फिल्म है जिसमें परेश रावल और तबू भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म दो अप्रैल 2026 को रिलीज होगी. इसके अलावा हाउसफुल 5 भी अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से है जो 6 जून 2025 को रिलीज होने वाली है. 

यह भी पढ़ें

'सनम तेरी कसम' के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mawra Hocane ने साइन की थी तीन भारतीय फिल्में, इस वजह से नहीं हुईं कभी रिलीज