Rekha: रेखा बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हैं. उन्होंने अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और आज भी वे खूबसूरती के मामले में यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. वहीं रेखा की पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही है. खासतौर पर उनके कई सितारों संग अफेयर्स के रूमर्स फैले, उनका सबसे चर्चित रिश्ता अमिताभ बच्चन के साथ था. हालांकि ये जोड़ी अलग हो गई थी. रेखा का नाम राज बब्बर के साथ भी जुड़ा था. बताया जाता है कि अपनी दूसरी पत्नी स्मिता पाटिल के निधन के बाद राज बब्बर को रेखा से इश्क हो गया था.
रेखा और राज बब्बर में था अफेयरदरअसल राज बब्बर ने नादिरा बब्बर से शादीशुदा होते हुए और दो बच्चों के पिता होने के बावजूद स्मिता पाटिल शादी की थी. हालांकि राज बब्बर की दूसरी पत्नी स्मिता का बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म देने के बाद चाइल्ड बर्थ कॉम्पलिकेशन की वजह से निधन हो गया था. स्मिता पाटिल की अचनाक मौत से राज बब्बर को काफी सदमा लगा था और वह इमोशनल टूट गए थे और फिर उन्हें अगर तुम ना होते के सेट पर अपनी को-एक्टर रेखा से काफी भावनात्मक सपोर्ट मिला था. उस समय रेखा का भी एक लॉन्ग टाइम रिश्ता खत्म हुआ था. ऐसे में एक्ट्रेस को भी राजबब्बर की कंपनी में सहारा मिला और दोनों के बीच कथित तौर पर अफेयर शुरू हो गया था. लेकिन फिर जल्द ही इनके ब्रेकअप की खबरें आई थीं.
रेखा ने राज के खिलाफ घरेलू हिंसा का लगाया था आरोपदरअसल कथित तौर पर रेखा को मुंबई की सड़कों पर नंगे पैर दौड़ते हुए देखा गया था और उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन में राज के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करने का प्रयास किया था. हालांकि, अधिकारियों ने कथित तौर पर इस घटना को प्रेमी का झगड़ा बताकर खारिज कर दिया था और एक्ट्रेस को घर भेज दिया था. इसके अलावा, रेखा के एक करीबी सहयोगी ने कथित तौर पर राज को दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी थी. रेखा को उस वक्त बड़ा झटका लगा था जब राज बब्बर अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास वापस लौट गए थे. इस वजह से रेखा कथित तौर पर टूट गईं थीं.
राजब्बर ने रेखा संग रिश्ते को लेकर क्या कहा था? हालांकि रेखा ने कभी भी सार्वजनिक रूप से राज बब्बर संग अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया था. वहीं राज ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, ''हां, हमारे रिश्ते ने एक तरह से मेरी मदद की. कुछ परिस्थितियों के कारण हम एक साथ हो गए. उसके लिए भावनाएं हमेशा बनी रहती हैं, हालांकि अहंकार नहीं है, यह सब अब अतीत में है. ऐसे रिश्ते को कोई भी आसानी से नहीं भूलता. हालांकि आज हम साथ नहीं हैं, फिर भी हमारे पास उन खास पलों की यादें हैं.''