बॉलीवुड में पीरियड फिल्में बहुत बनी हैं और ज्यादातर फिल्में हिट भी रही हैं. पीरियड फिल्मों में लोगों को इंटरेस्ट आता है जिसकी वजह से मेकर्स भी इस तरह की फिल्में बनाने से पीछे नहीं हटते हैं. इतना ही नहीं वो ये सोच लेते हैं फिल्म तो हिट होगी ही तो इस वजह से भर-भरकर पैसा भी लगा देते हैं और बड़ी स्टारकास्ट भी शामिल कर लेते हैं. अगर ऐसे में फिल्म फ्लॉप हो जाए तो फिर कैसा होता है? ऐसा ही कुछ साल 2013 में आी फिल्म महाभारत के साथ हुआ था. मेकर्स ने फिल्म पर ढेर सारा पैसा लगाया था इतना ही नहीं 8 सुपरस्टार को इस फिल्म में कास्ट किया गया था. मगर ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी.


महाभारत फिल्म को अमान खान ने बनाया था. फिल्म को कौशल कांतिलाल गढ़ा और धवन जयंतीलाल गढ़ा ने प्रोड्यूसर किया था. 2013 में आई महाभारत को 50 करोड़ के बजट में बनाया गया था. ये फिल्म उस समय की इंडिया की पहली सबसे मंहगी एनिमेटिड फिल्म थी. 


ये थी स्टारकास्ट
मेकर्स ने फिल्म में 8 सुपरस्टार को कास्ट किया था. जिसमें अमिताभ बच्चन ने भीष्म की आवाज दी थी. इसके अलावा अजय देवगन, सनी देओल, अनिल कपूर, मनोज बाजपेयी, जैकी श्रॉफ. शत्रुघ्न सिन्हा और विद्या बालन ने अपनी आवाज दी थी. इनके अलावा अनुपम खेर और दीप्ति नावल ने भी अपनी आवाज दी थी. ये फिल्म 27 दिसंबर 2013 को रिलीज हुई थी. मगर रिलीज होते ही फ्लॉप हो गई थी. 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने सिर्फ 1.5 करोड़ की कमाई की थी और एक हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस से टाटा-बाय बाय हो गई थी.


एक्टर्स को नहीं मिली फिल्म
जब ये फिल्म फ्लॉप हुई तो कहा जा रहा था कि इसकी बड़ी कास्ट की वजह से फिल्म का बजट इतना हाई गया था लेकिन बाद में पता चला था कि फिल्म के लिए किसी भी स्टार को फीस नहीं मिली थी. सभी ने डबिंग का पोर्शन फ्री में किया था ताकि उसका बजट एनिमेशन और पब्लिसिटी के लिए बचाया जा सके हालांकि उसका इसका उल्टा ही और फिल्म फ्लॉप हो गई.


ये भी पढ़ें: The Kerala Story: अदा शर्मा की फिल्म के टेलिकास्ट को लेकर हुआ विवाद, CM पिनाराई विजयन ने किया ऑब्जेक्ट