Monalisa News: वायरल गर्ल मोनालिसा आज किसी स्टार से कम नहीं है. मोनालिसा को महाकुंभ में माला बेचते हुए स्पॉट किया गया था और धीरे-धीरे उनके वीडियोज वायरल हो गए. मोनालिसा की कजरारी आंखों और खूबसूरती ने दिल जीता. अब मोनालिसा एक चर्चित स्टार बन गई हैं. हाल ही में खबरें आई थीं कि मोनालिसा को एक मूवी ऑफर हुई है. 

बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक सनोज मिश्रा ने उन्हें फिल्म The Diary of Manipur ऑफर की थी. ये खबर काफी चर्चा में रही. इसके अलावा मोनालिसा के ट्रेनिंग के वीडियोज और इवेंट अटेंड करने वाले वीडियो भी चर्चा में बने हैं. हालांकि, अब प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह ने सनोज मिश्रा को लेकर कई खुलासे किए हैं.

सनोज मिश्रा पर प्रोड्यूसर ने लगाए आरोप

एक नीजी यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में जितेंद्र नारायण सिंह ने सनोज मिश्रा पर मोनालिसा और उसकी फैमिली का फायदा उठाने का आरोप लगाया है. जितेंद्र ने कहा कि उनका सनोज के साथ काम करने का एक्सपीरियंस खराब रहा है. दोनों ने तीन फिल्मों में साथ काम किया है. जितेंद्र ने सनोज को फ्रॉड कहा. इसके अलावा जितेंद्र ने सनोज की शराब की आदत को लेकर भी खुलासा किया. 

जितेंद्र ने कहा, 'मोनालिसा और उसकी फैमिली के लिए मुझे बुरा लग रहा है. वो लोग बहुत सिंपल और सीधे लोग हैं. लेकिन सनोज मिश्रा जैसे लोग उनके घर पहुंच गए हैं. और बिना किसी बैकग्राउंड चेक के उन्होंने अपनी बेटी उसके हवाले कर दी.' जितेंद्र नारायण ने ये भी दावा किया कि कोई भी निर्माता सनोज मिश्रा की फिल्म का सपोर्ट नहीं करेगा. इसलिए उनके पास फिल्म बनाने के लिए पैसे नहीं हैं.

बता दें कि ये भी खबरें हैं कि मोनालिसा को उनके पहले प्रोजेक्ट के लिए 21 लाख रुपये फीस दी जाएगी. 1 लाख रुपये उन्हें एडवांस दे दिए गए हैं. फिल्म में वो रिटायर आर्मी ऑफिसर की बेटी का रोल प्ले करेंगी. अनुपम खेर के भी फिल्म में होने की खबरें हैं. हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.

ये भी पढ़ें- आर्य बब्बर ने पिता Raj Babbar और सौतेले भाई प्रतीक की दो शादियों का उड़ाया मजाक, बोले- मेरे पेट डॉग की भी दो गर्लफ्रेंड