Kim-Sae Ron Death: 14 जून 2020 को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे. एक्टर की अचानक मौत ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया था. वहीं अब सुशांत की तरह ही ब्लडहाउंड्स और द मैन फ्रॉम नोव्हेयर से पॉपुलैरिटी पाने वाली साउथ कोरियाई एक्ट्रेस किम से-रॉन रविवार को सियोल के सेओंगसु-डोंग में अपने घर पर मृत पाई गईं. वह 24 साल की थी.फिलहाल एक्ट्रेस की मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. वहीं किम से-रॉन के अचानक निधन से फैंस सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर दुख जाहिर कर रहे हैं.

पुलिस कर रही कोरियाई एक्ट्रेस किम से-रॉन की मौत की जांचवहीं पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक किम-से रॉन का एक दोस्त एक्ट्रेस से संपर्क करने की कोशिश कर रहा लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने पुलिस अधिकारियों को इंफॉर्म किया. जिसके बाद किम से-रॉन की मौत का खुलासा हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने कोरियाई मीडिया से कहा, "हमें अभी तक किसी गड़बड़ी का कोई संकेत नहीं मिला है, लेकिन हम मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं."

 

किम-से रॉन फिल्में2009 में किम से-रॉन एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ए ब्रांड न्यू लाइफ से डेब्यू किया था. इसके बाद द मैन फ्रॉम नोव्हेयर (2010) में अपनी परफॉर्मेंस से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली. उन्होंने द नेबर्स (2012), हाय! स्कूल-लव ऑन (2014), सीक्रेट हीलर (2016), और हाल ही में, नेटफ्लिक्स का ब्लडहाउंड्स (2023) में दमदार अभिनय का लोहा मनवाया था.

लगा था जुर्मानाहालांकि, किम-से रॉन का करियर 2022 में DUI घटना के बाद पटरी से उतर गया था. दरअसल उस समय उनकी कार रेलिंग और ट्रांसफार्मर से टकरा गई थी. इस वजह से उन पर ड्रंक एंड ड्राइव का केस बना था और उन पर 20 मिलियन वॉन ($13,850) का जुर्माना भी लगाया गया था. वहीं अप्रैल 2023 में, उन्होंने एक स्टेज प्ले के माध्यम से अभिनय में लौटने का प्रयास किया लेकिन फिर हेल्थ प्रॉब्लम की वजह से उन्होंने प्ले से अपना नाम वापस ले लिया था.

 

ये भी पढ़ें:-Chhaava Box Office Collection Day 3: ‘छावा’ ने ओपनिंग वीकेंड पर मचाया गदर, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल, 'फाइटर'-'कल्कि' और 'भूल भुलैया 3' को चटाई धूल