Rakesh Roshan shot In Chest: ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में फिल्म कहो ना प्यार है से एंट्री की थी. उनकी डेब्यू फिल्म सुपरहिट रही थी. इस फिल्म से ही उन्हें अलग पहचान मिल गई थी. ऋतिक को उनके पिता राकेश रोशन ने ही लॉन्च किया था. मगर राकेश के लिए ऋतिक को लॉन्च करना आसान नहीं था. फिल्म बनाने में उनके घर का फर्नीचर तक बिक गया था लेकिन राकेश रोशन ने हार नहीं मानी थी. बेटे की फिल्म के रिलीज होने क एक हफ्ते बाद ही राकेश रोशन को गैंगस्टर ने गोली मार दी थी. इस बारे में खुद ऋतिक ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था. पिता के साथ ऐसा होने के बाद ऋतिक काफी डर भी गए थे.


ऋतिक रोशन की कहो ना प्यार है 2000 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में ऋतिक के साथ अमीषा पटेल लीड रोल में नजर आईं थीं. दोनों ने ही इस फिल्म से डेब्यू किया था. डेब्यू के बाद ऋतिक और अमीषा छा गए थे. 


राकेश रोशन को मारी थी गोली
ऋतिक रोशन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि 1999 में जब उनके पिता उन्हें लॉन्च करने की कोशिश कर रहे थे फिल्म की फंडिंग में राकेश रोशन लगभद दिवालिया हो गए थे. उनके घर का फर्नीचर तक बिक गया था. फैमिली को फर्श पर सोना पड़ा था लेकिन इस सारे स्ट्रगल का फायदा हुआ और रिलीज होने के बाद फिल्म हिट हो गई. हालांकि राकेश रोशन के साथ इसके बाद और भी ज्यादा बुरा हुआ. रिलीज के एक हफ्ते बाद उन्हें गोली मार दी थी.


इस वजह से मारी थी गोली 
ऋतिक ने बताया गैंगस्टर अली बाबा बुदेश के दो सहयोगियों ने राकेश  रोशन को उनके ऑफिस के पास दो गोली मारी थीं. एक उनेके हाथ में और दूसरी उनकी छाती में, लेकिन वह बाल-बाल बच गए. यह बताया गया कि गैंगस्टरों ने कहो ना प्यार है के मुनाफे में हिस्सेदारी की मांग की थी, जिसे राकेश रोशन ने देने से मना कर दिया था. जिसकी वजह से उन्हें गोली मार दी थी.


कई हफ्ते हॉस्पिटल में रहने के बाद राकेश रोशन घर वापस आ गए थे. 2003 में उन्होंने डायरेक्शन में कोई मिल गया से वापसी की थी. ये फिल्म हिट साबित हुई थी और इसीी से कृष की फ्रेंचाइजी शुरू हुई थी. उसके बाद कृष और कृष 3 आई थी. अब फैंस को कृष 4 का इंतजार है.


ये भी पढ़ें: Crew Worldwide Collection: तीन दिन में करीना-तब्बू की फिल्म ने बना डाले ये 4 बड़े रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड 'क्रू' ने किया धमाकेदार कलेक्शन