Choli Ke Peeche Kya Hai: साल 1993 में आई फिल्म 'खलनायक' उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई थी. इस फिल्म में संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित लीड रोल में थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म में माधुरी के सुपरहिट गाने 'चोली के पीछे क्या है' ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी. माधुरी के इस गाने पर 'अश्लीलता' के आरोप लगे थे.


माधुरी का ये गाना आया था विवादों में


'चोली के पीछे क्या है' गाने को रेडियो और टीवी पर बैन तक कर देने की मांग की गई थी. गाने में माधुरी का आउटफिट कमाल का था, जो उस वक्त भी पसंद किया गया था. पर गाने के बोलों को लेकर लोगों को घोर आपत्ति थी. हालांकि उस समय फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए दिल्ली की अदालत में अपील की गई थी, लेकिन कोर्ट ने मामला ये बोलकर खारिज कर दिया था कि गाने में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. 






बता दें कि माधुरी दीक्षित के इस गाने के काफी विवादों में रहने के बावजूद 'चोली के पीछे क्या है' के पहले रिलीज के हफ्ते में 1 करोड़ से ज्यादा कैसेट बिक गए थे. आज इस गाने को माधुरी के करियर का आइकॉनिक सॉन्ग माना जाता है. गाने में अलका याग्निक और ईला अरुण ने आवाज दी है और दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया था. 


इस गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे जबकि संगीतकार लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल थे. ऐसा माना जाता है कि ये गाना खलनायक के सुपरहिट होने के मुख्य कारणों में से एक है जबकि इस गाने ने माधुरी दीक्षित को रातोंरात स्टारडम तक पहुंचाया था. 


 


यह भी पढ़ें:  ऑरेंज ड्रेस में अलाया का स्टनिंग लुक, तो 'शैतान' फेम ज्योतिका ब्लैक ड्रेस में हुईं स्पॉट, देखें फोटोज