Madhuri Dixit Birthday Special: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल आज अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने 90 के दशक में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं जिसकी वजह से आज भी वो लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाए बैठी हुई हैं. माधुरी की अदाएं और सादगी दोनों के ही लोग दीवाने हैं. बड़े पर्दे पर माधुरी दीक्षित को देखकर लोग थिएटर में चिल्लाने लगते थे और एक बार तो थिएटर में सिक्के फेंके गए थे. जिसे खुद माधुरी दीक्षित ने देखा था. माधुरी ने एक्टिंग डेब्यू फिल्म अबोध से किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी. माधुरी क असली पहचान फिल्म तेजाब से मिली थी. जो आज भी उनकी बेस्ट फिल्मों में से एक है. आइए आपको इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बताते हैं.


माधुरी ने अपने करियर की शुरुआत अबोध से की थी. उसके बाद उन्होंने कई फिल्में की लेकिन ये भी फ्लॉप हो गई थीं जिसके बाद से लगने लगा था कि माधुरी का करियर खत्म होने जा रहा है लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और माधुरी के हाथ तेजाब लगी. इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.






बुर्का पहनकर गईं थिएटर
तेजाब के हिट होने के बाद माधुरी उस समय की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गई थी. इस फिल्म का गाना एक-दो तीन सुपरहिट हुआ था. जिसके बाद उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले थे. इस फिल्म के हिट होने के बाद माधुरी के दोस्तों ने उनसे कहा कि फिल्म को थिएटर में देखने का मजा ही कुछ और है. जिसके बाद वो बुर्का पहनकर अपनी ही फिल्म देखने के लिए एक सिंगल स्क्रीन थिएटर में चली गई थीं.


सिक्के फेंकने लगे लोग
माधुरी भीड़ से बचते हुए सबसे आगे वाली सीट पर जाकर बैठ गई थीं. जैसे ही फिल्म के शुरू होते ही गाना आया एक दो तीन तो इसे देखकर लोग थिएटर में नाचने लगे. इतना ही नहीं लोगे स्क्रीन पर सिक्के फेंक रहे थे. जिसे देखकर माधुरी चौंक गई थीं. माधुरी आगे की सीट पर बैठी थीं तो ये सिक्के उनके सिर पर भी लगने लगे थे.






इसके बाद से माधुरी ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने कई फिल्में की हैं. शादी के बाद माधुरी ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. अब वो फिर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. अब वो ओटीटी पर भी अपना जलवा दिखा रही हैं.


ये भी पढ़ें: सास के लिए Dipika Kakar की आंखों में आए आंसू, ट्रोल्स पर भड़कीं एक्ट्रेस , बोलीं- 'मां को जज मत करो'