Madhuri Dixit Kissa: माधुरी दीक्षित भले ही अब फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन एक जमाने में वे बॉलीवुड की धड़कन कही जाती थीं और यहीं वजह है कि उन्हें धक-धक गर्ल कहा जाता है. उनकी एक्टिंग से लेकर उनके डांस तक, फैंस उनकी हर अदा पर फिदा थे. माधुरी दीक्षित की फिल्म हम आपके हैं कौन 100 करोड़ के कलेक्शन में शामिल होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म है. 

Continues below advertisement

माधुरी ने सलमान खान शाहरुख खान, अनिल कपूर, अक्षय कुमार और संजय कपूर जैसे कई दिग्गज एक्टर्स के साथ काम किया है. माधुरी ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ भी एक फिल्म साइन की थी. उन्होंने उसकी शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन एक सीन के लिए फिल्म के डायरेक्टर ने उनसे कुछ ऐसी डिमांड कर दी थी कि माधुरी गुस्से में लाल-पीली हो गई थीं. 

माधुरी और डायरेक्टर के बीच हुई बहससाल 1989 में माधुरी दीक्षित ने टीनू आनंद की फिल्म शनाख्त के लिए हामी भरी थी. जब वे पहले दिन शूटिंग पर गईं तो वहां कॉस्ट्यूम को लेकर उनके और टीनू के बीच बहस छिड़ गई. दरअसल माधुरी को ब्लाउज उतारकर ब्रा में सीन करने के लिए कहा गया था जिसे लेकर एक्ट्रेस कंफर्टेबल नहीं थीं. इस किस्से का खुलासा खुद टीनू आनंद ने रेडियो नशा से बात करते हुए किया था. 

फिल्म से बाहर हुईं माधुरीउन्होंने बताया था कि फिल्म साइन करने से पहले ही उन्होंने माधुरी को इस सीन के बारे में बता दिया था. पहले वे सहमत थीं लेकिन उन्होंने अचानक ही इंकार कर दिया. इस विवाद के बाद डायरेक्टर ने माधुरी को फिल्म से बाहर कर दिया था. ऐसे में शुरू होने से पहले ही ये फिल्म बंद हो गई और कभी रिलीज नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस मशहूर एक्टर ने जीता था Big Boss का पहला सीजन, जानें अब कहां हैं रियलिटी शो के पहले विनर