Madhuri Dixit-Karisma Kapoor Dance : बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित 90 के दशक सुपरहिट हीरोइनें रही हैं. दोनों ने उस ज़माने में कई हिट फिल्में दी हैं जिन्हें देखना लोग आज भी पसंद करते हैं. ऐसी ही एक फिल्म थी 'दिल तो पागल है' जिसमें माधुरी और करिश्मा कपूर ने साथ काम किया था और फैंस ने इस जोड़ी को काफी पसंद किया था.अब 26 साल बाद करिश्मा और माधुरी ने फिर से अपनी दोस्ती की एक झलक फैंस को दिखाई है जो फैंस को काफी पसंद आ रही है.
दरअसल, दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों मस्ती से डांस करती नज़र आ रही हैं. अब ये बात तो सभी जानते हैं कि माधुरी और करिश्मा दोनों ही कितनी बेहतरीन डांसर्स हैं ऐसे में जब दोनों ने साथ में आकर कमर मटकाई है तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो की खास बात ये है कि दोनों ही अभिनेत्रियां एकदम सिंपल लुक में काफी कूल नज़र आ रही हैं.
दोनों ने ऐसे चलाई कमर...माधुरी ने जहां पीले और पर्पल कलर की वनपीस ड्रेस पहनी हुई है तो वहीं करिश्मा ने ब्राउन रंग का चैक्स वाला कुर्ता पायजामा कैरी किया है. वीडियो के अलावा दोनों ने इस मूमेंट की अपनी कुछ फोटोज़ भी शेयर की हैं जिनमें उनका फ्रेंडशिप बॉन्ड साफ नज़र आ रहा है. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं करीना कपूर, चिंत्रागदा सिंह और भूमि पेडनेकर ने भी इनके पोस्ट पर कमेंट कर तारीफ की है. वीडियो और फोटोज़ शेयर करते हुए माधुरी ने अपने कैप्शन में लिखा है, 'दोस्ती वाला डांस'.