Shahid Kapoor First Love: शाहिद कपूर एक्टर पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं. हालांकि उनका मां ने राजेश खट्टर से दूसरी शादी कर ली थी. शाहिद कपूर ने अपने सौतेले पिता राजेश खट्टर के साथ 11 सालों का वक्त गुजारा है. ऐसे में राजेश खट्टर ने एक चैट शो के दौरान शाहिद के पहले प्यार के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्हें लड़की की फोटो देखकर गुस्सा आ गया था.


राजेश खट्टर ने बताया कि शाहिद जब सिर्फ 9 साल के थे तो उन्हें अपने स्कूल की एक लड़की से प्यार हो गया था और वे उसकी एक तस्वीर घर लेकर आ गए थे. चैट शो में सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए शाहिद कपूर के पिता ने बताया कि शाहिद तो इतना हैंडसम है तो ये लड़की कौन है. राजेश ने कहा, मैंने जब उसकी फोटो देखी तो मुझे गुस्सा आ गया और मैं डर गया कि कहीं शाहिद उससे शादी तो नहीं करने वाले. मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि इस समस्या से कैसे निकलूं. राजेश ने कहा कि ऐसे में नीलिमा ने उन्हें समझाया कि फोटो से कुछ नहीं होता और फोटो है तो रहने दो, इससे क्या फर्क पड़ता है.


जब मां नीलिमा ने रखी थी शर्त
राजेश ने ये भी खुलासा कियान कि शाहिद पढ़ाई में अच्छे नहीं थे. वे पहली बार तभी 80 पर्सेंट से ज्यादा नंबर लेकर आए जब उन्हें शामक डांस एकेडमी जॉइन करनी थी. ऐसा इसलिए क्योंकि शाहिद की मां ने ही ये शर्त रख दी थी कि उन्हें तभी डांस क्लासेज की इजाजत मिलेगी जब वो 80 पर्सेंट या उससे ज्यादा नंबर लेकर आएंगे. बहरहाल अब एक्टर शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. अक्सर दोनों के एंजॉयबल मूमेंट्स की झलकियां सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं. 


ये भी पढ़ें: शाहिद कपूर की मां संग क्यों नहीं चली थी Rajesh Khattar की शादी, बोले- 'ये लंबी कहानी है...मुझे नहीं पता...'