नई दिल्ली: भारतीय फिल्म जगत की बेहद चर्चित और खूबसूरत अभिनेत्री श्रीदेवी के असामयिक निधन से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है, जिससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. ऐसे में श्रीदेवी के निधन की खबरें प्रसारित होने से कुछ घंटे पहले ही अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा था, "ना जाने क्यों, अजीब सी घबराहट हो रही है." वहीं मीडिया में जहब श्रीदेवी की खबरें आईं तो सभी सेलिब्रिटीज काफी शॉक्ड रह गए.


मनमोहन शेट्टी की बर्थडे पार्टी अटेंड करने के लिए श्रीदेवी को अकेले छोड़ दुबई से मुंबई वापस लौटे थे बोनी कपूर


ऐसे में सवेरे उठते ही जब माधुरी दीक्षित को इस खबर का पता चला को उन्होंने तुरन्त सोशल मीजिया पर अपना रिएक्शन दिया. माधुरी दीक्षित ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दुनिया ने एक बेहद प्रतिभाशाली शख्स को खो दिया है, जो फिल्मों में एक महान विरासत छोड़ गई हैं." बता दें कि श्रीदेवी और माधुरी एक दूसरे की काफी अच्छी दोस्त थीं.


 


अभिनेत्री को 'मिस्टर इंडिया', 'नगीना', 'सदमा', 'चालबाज', 'चांदनी', 'खुदा गवाह' जैसी कई बॉलीवुड व अन्य भारतीय फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है. साल 2012 में 15 साल बाद 'इंग्लिश विंग्लिश' से बॉलीवुड में वापसी करने वाली पद्मश्री पुरस्कार विजेता अभिनेत्री की अंतिम फिल्म 2017 में आई 'मॉम' थी.


हिम्मतवाला और सदमा के बाद नहीं थमा श्रीदेवी के सफलता का सफर


बता दें कि शनिवार रात लगभग 11 बजे अभिनेत्री श्रीदेवी को ह्रदयाघात होने पर पास के राशिद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. अभिनेत्री सोनम कपूर के रिश्ते के भाई मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई में थीं.


यहां भी पढ़ें: 


जानें, श्रीदेवी के जन्म, डेब्यू और हिट होने की कहानी


श्रीदेवी के निधन पर राखी सावंत के आंखों से छलके आंसू, कहा- अब मुझे जीने का दिल नहीं कर रहा


श्रीदेवी की 'आखिरी ख्वाहिश', दी जाएगी 'सफेद विदाई'


जानिए- मौत से पहले श्रीदेवी के आखिरी 30 मिनट की कहानी