Lucky Ali Love Life: उनकी आवाज कानों में रस घोल देती थी. वह भले ही बॉलीवुड से दूरी बना चुके हैं, लेकिन अपने गानों से वह आज भी संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं. यकीनन हम अपने जमाने के बेहतरीन सिंगर्स में शुमार रहे लकी अली की बात कर रहे हैं, जिन्होंने 19 सितंबर 1958 के दिन मुंबई में जन्म लिया था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको लकी अली की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.


दिग्गज एक्टर महमूद के बेटे हैं लकी अली


लकी अली बॉलीवुड एक्टर महमूद अली के बेटे हैं. महमूद के आठ बच्चे हुए, जिनमें लकी अली दूसरे नंबर के हैं. बता दें कि लकी अली के खानदान के अधिकतर लोग फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते थे. मीना कुमारी उनकी मौसी थीं, जबकि मीनू मुमताज रिश्ते में लकी की बुआ लगती थीं. लकी अली की पढ़ाई-लिखाई मसूरी स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, मुंबई स्थित बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल और बैंगलोर स्थित बिशप कॉटन बॉयज स्कूल में हुई. 


तीन-तीन शादी करके भी अकेले रह गए लकी अली


अपने गानों से दिल जीतने का हुनर रखने वाले लकी अली ने अपनी जिंदगी में तीन-तीन शादी कीं. उन्होंने सबसे पहले न्यूजीलैंड की एक्ट्रेस मेघन जेन को अपनी बेगम बनाया. कहा जाता है कि मेघन बुधवार के दिन भारत आई थीं. गुरुवार को लकी अली ने उन्हें प्रपोज किया और शुक्रवार के दिन उनकी शादी हो गई थी. हालांकि, कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद लकी अली की जिंदगी में पारसी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली अनहिता की एंट्री हुई, लेकिन कुछ समय बाद यह रिश्ता भी टूट गया. दो-दो बार दिल टूटने के बाद लकी अली ने ब्रिटिश मॉडल केट एलिजाबेथ से दिल लगाया. उन्होंने लकी के लिए अपना धर्म बदला और नाम बदलकर अलीशा अली रख लिया. हालांकि, इस रिश्ते की भी उम्र ज्यादा लंबी नहीं रही. 


बॉलीवुड को इस वजह से कह दिया अलविदा


बता दें कि लकी अली बॉलीवुड को अलविदा कह चुके हैं और अब गोवा में फकीरी वाली जिंदगी बिताते हैं. हालांकि, वह अपने गानों से अब भी लोगों का दिल बहलाते रहते हैं. बॉलीवुड छोड़ने की वजह का जिक्र लकी अली ने साल 2017 के दौरान पॉलीवुड बॉक्स ऑफिस को दिए एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बॉलीवुड को बेहद बदतमीज जगह बताते हुए कहा था कि अब बॉलीवुड बदल गया है. आजकल जो फिल्में बनाई जा रही हैं, उनमें प्रेरणा नहीं है. मेरे लिए बॉलीवुड में अब कुछ नहीं है. अब्बा के गुजरने के बाद यहां मेरे लिए सबकुछ खत्म हो गया है.


Parineeti-Raghav Wedding: मुंबई में सजा Parineeti का घर तो दिल्ली में रोशन हुआ Raghav का बंगला, कपल की मेहंदी से लेकर चूड़ा और शादी की रस्में कब और कहां होगी? यहां जानिए