LSD 2 Vs Do Aur Do Pyaar: भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों हिंदी फिल्मों की लाइन लगी हुई है. मैदान, बड़े मियां छोटे मियां, 'एलएसडी 2' और 'दो और दो प्यार' जैसी फिल्म थिएटर में लगी हुई हैं. लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पा रही है. दिबाकर बनर्जी की 'एलएसडी 2' और विद्या बालन स्टारर फिल्म 'दो और दो प्यार' 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. लेकिन परफॉर्म नहीं कर पा रही है.


दिबाकर बनर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एलएसडी 2' का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे. लेकिन रिलीज के बाद फिल्म को ऑडियंस का पॉजीटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला. फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर स्लो दिख रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'एलएसडी 2' ने पहले दिन 15 लाख रुपए से खाता खोला था.




पर्दे पर फ्लॉप दिबाकर बनर्जी की फिल्म!
'एलएसडी 2' वीकेंड पर भी अच्छा कलेक्शन करने में नाकाम रही. दूसरे दिन फिल्म ने 10 लाख और तीसरे दिन महज 40 लाख रुपए की कमाई की. चौथे दिन भी फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 8 लाख रहा. अब पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक महज 2 लाख रुपए कमाए हैं. 75 लाख के कुल कलेक्शन के साथ 5 दिनों में 'एलएसडी 2' करोड़ का आंकड़ा छूने में नाकाम रही है. 




'दो और दो प्यार' की ऐसी है हालत
विद्या बालन, प्रतीक गांधी और इलियाना डिक्रूज की फिल्म 'दो और दो प्यार' भी पर्दे पर फ्लॉप होती दिख रही है. हालांकि इसकी हालत 'एलएसडी 2' से बेहतर है. पहले दिन 'दो और दो प्यार' ने 55 लाख रुपए की ओपनिंग ली थी. दूसरे दिन फिल्म ने 85 लाख, तीसरे दिन 95 लाख और चौथे दिन 26 लाख रुपए कमाए. अब पांचवें दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'दो और दो प्यार' ने अब तक सिर्फ 10 लाख रुपए का कलेक्शन किया है.


ये भी पढ़ें: 'डॉन' बनकर फिर लौट रहे शाहरुख खान! बेटी सुहाना खान की इस फिल्म में दिखेगा विलेन वाला रोल