Loveyapa Box Office Collection Day 3: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और दिवंगत श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ इस शुक्रवार को वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुई है. हालांकि ये रोम-कॉम दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब साबित हो रही है. फिल्म की ओपनिंग काफी ठंडी रही थी और वीकेंड पर भी ये फुस्स साबित हुई है. चलिए यहां जानते हैं ‘लवयापा’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है?

‘लवयापा’ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई? अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित ‘लवयापा’ 7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का आमिर खान ने भी खूब प्रमोशन किया था और इसका काफी बज भी क्रिएट हो गया था. लेकिन जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर ये फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस नही कर पा रही है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक है. यहां तक कि वीकेंड पर भी ‘लवयापा’ को दर्शक नहीं मिल पाए हैं. इन सबके बीच फिल्म की कमाई की बात करें तो

  • ‘लवयापा’ ने रिलीज के पहले दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया था.
  • दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 43.48 फीसदी की तेजी भी आई और इसने1.65 करोड़ की कमाई की.
  • वहीं अब ‘लवयापा’ की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लवयापा’ ने रिलीज के तीसरे दिन 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘लवयापा’ की तीन दिनों की कुल कमाई 4.45 करोड़ रुपये हो गई है.

खुशी-जुनैद की ‘लवयापा’ हुई फ्लॉपखुशी कपूर और जुनैद खान की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म रिलीज के तीन दिन बाद भी 5 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है. इसकी एक वजह ये भी है कि इस फिल्म को हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार से क्लैश करना पड़ा है. हिमेश की फिल्म ‘लवयापा’ से अच्छा परफॉर्म कर रही है.

वहीं सिनेमाघरों में पहले से ही स्काई फोर्स और देवा मौजूद हैं. इनके अलावा सनम तेरी कसम भी दोबारा रिलीज हुई है और सभी फिल्मों पर भारी पड़ रही है. ऐसे में ‘लवयापा’ बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ गई है. यूं कहिए की ‘लवयापा’ तीन दिन में ही सुपर फ्लॉप हो चुकी है. फिल्म वीकेंड पर भी फेल साबित हुई है तो वीकडेज में तो इसका बॉक्स ऑफिस पर टिकना बेहद मुश्किल है.

लवयापा’ स्टार कास्टफिल्म की बात करें तो लवयापा का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. लवयापा में जुनैद खान और ख़ुशी कपूर के अलावा आशुतोष राणा, ग्रुशा कपूर और कीकू शारदा भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म की कहानी एक युवा जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक दिन के लिए अपना फोन एक्सचेंज करने का फैसला करते हैं और फिर उनकी लव स्टोरी में तूफान आ जाता है.

ये भी पढ़ें:-‘अपने पिता का नाम मत खराब करो’, जब सनी देओल पर बिफर उठी थीं ये एक्ट्रेस, जानें किस्सा