बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का बुधवार को 98 साल की आयु में निधन हो गया है. पूरा देश उनके निधन से दुखी है. बॉलीवुड के वे अब तक लीविंग लीजेंड थे. बॉलीवुड के दिग्गज से दिग्गज कलाकार उनका सम्मान दिल से करते थे. हर बड़े स्टार उनसे मिलते रहते थे. उनके निधन के बाद स्टार के साथ-साथ उनके फैन्स भी गमगीन है. उनके फैन अब उनकी फिल्मों को याद कर रहे हैं. उनकी यादों को ताजा करने के लिए यदि उनकी फिल्मों को देखना है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी कई फिल्में उपलब्ध हैं. नया दौर, मुगले आजम, अंदाज जैसी कई सुपरहिट फिल्में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. यहां ऐसी ही फिल्मों की सूची दे रहे हैं जो ओटीटी पर उपलब्ध है.

ZEE5जी-5 पर दिलीप कुमार की फिल्म सौदागर, मुगल-ए-आजाम, देवदास, क्रांति और कई अन्य फिल्में उपलब्ध हैं.

Netflixनेटफिलिक्स पर उनकी अंतिम फिल्म किला भी मौजूद है. 1998 में रिलीज हुई यह फिल्म उमेश मेहरा ने डाइरेक्ट की थी. इसमें दिलीप कुमार डबल रोल में थे. फिल्म में रेखा, ममता कुलकर्णी और मुकुल देव भी थे. नेटफ्लिक्स पर दिलीप कुमार की कई फिल्में मौजूद है. 

Amazon Prime Videoअमेजन प्राइम वीडियो पर भी दिलीप कुमार की कई फिल्में मौजूद है. नया दौर, मार्शल, दुनिया के अलावा कई अन्य फिल्में अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है.

MX Playerमेक्स प्लेयर पर दिलीप कुमार की आजाद, संघर्ष, आन, मेला, अंदाज के अलावा कई अन्य फिल्में भी मौजूद है. 

SonyLivसोनी लिव पर राम और श्याम, इज्जतदार, कोशिश फिल्में मौजूद है.

ये भी पढ़ें

ITR: क्या मृत व्यक्ति का इनकम टैक्स भरना जरूरी है, जानिए कब और कैसे मृत व्यक्ति का ITR फाइल करना चाहिए

कई तरह से बैंक से फायदेमंद है पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलना, जानिए कैसे