Loksabha Elcetion 2019: 2019 के लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहे हैं और इन दिनों चुनाव प्रचार भी अपने चरण में हैं . पंजाब में अगले रविवार यानी 19 मई को मतदान होने हैं और ऐसे में अब वहां चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है.


आने वाले मतदानों के लिए अनुपम खेर भी अपनी पत्नी किरण खेर के लिए वोट मांगने और चुनाव प्रचार करते नजर आए. बता दें कि किरण खेर पंजाब की चंडीगढ़ सीट से चुनाव लड़ रही हैं. अपनी पत्नी के लिए अनुपम खेर भी सड़कों पर उतरे और गली-गली घूमकर वोट मांगते नजर आए .

इसी दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिस पर दो अलग-अलग पक्ष सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अनुपम खेर बीजेपी और पत्नी किरण खेर के लिए जनता से वोट मांग रहे हैं. इसी क्रम में वो एक दुकान के अंदर घुसते दिख रहे हैं.



दुकान में घुसने के बाद अनुपम खेर ने जब वोट देने की अपील की तो दुकानदार ने अनुपम खेर को बीजेपी का पिछले साल का मेनिफेस्टो दिखाते हुए पूछा कि इस कार्यकाल में कौन से वादे पूरे किए गए हैं? वीडियो में अनुपम ये सवाल सुनने के बाद हाथ जोड़कर जाते हुए नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो को लेकर ट्रोल्स का कहना है कि अनुपम खेर वहां से इस लिए खिसक लिए क्योंकि उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था. वहीं, इस पर अनुपम खेर का अलग ही मत है.

अनुपम खेर ने भी ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''कल किरण खेर के चुनाव प्रचार के दौरान ऑपज़िशन वालों ने दो लोगों को एक दुकान में प्लांट किया था मुझसे बीजेपी के 2014 मैनिफ़ेस्टो पर सवाल पूछने के लिए. मैंने पीछे खड़े आदमी को वीडियो बनाते देखा सो मैं आगे बढ़ गया. आज उन्होंने वीडियो जारी किया. दाड़ी वाले की हरकतें देखिए.''