Salman Khan Cast Vote: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज महाराष्ट्र में वोटिंग जारी है. बॉलीवुड सेलेब्स आगे होकर वोटिंग करने आ रहे हैं इतना ही नहीं वो लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि वो वोटिंग करके अपना कर्तव्य पूरा करें. कुछ बॉलीवुड सेलेब्स इंडिया में नहीं थे वो खास वोट डालने के लिए विदेश से अपने शहर आए हैं. इनमें से एक बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी हैं.


सलमान खान ने वोट डाल दिया है. इस दौरान वो ब्लू कलर की टीशर्ट में थे. कुछ समय पहले उनके पिता सलीम खान और मां सलमा भी वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे. सलमान खान ने वोट डालने के बाद पैपराजी के लिए पोज भी दिया. उनकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.  


सोमवार सुबह आए सलमान
सलमान खान अपने काम में व्यस्त थे और दुबई में थे. वोट डालने के लिए सोमवार की सुबह वो मुंबई आए. एयरपोर्ट से उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. एयरपोर्ट पर सलमान हैवी सिक्योरिटी के साथ नजर आए. घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद से सलमान खान की सिक्योरिटी और बढ़ा दी गई है. सलमान के लुक की बात करें तो वो काफी कूल लुक में नजर आए थे. उन्होंने लाइट कलर की डेनिम पहनी थी जिसपर मांगा प्रिंट था. उन्होंने अपने लुक को ब्लैक शर्ट और हैट से कंप्लीट किया.






लोगों से की थी अपील
सलमान खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लोगों से वोट करने की अपील की थी. उन्होंने लिखा था-मैं साल के 365 दिन एक्सरसाइज करता हूं चाहे जो हो जाए, अब में 20 मई को अपने वोट देने के अधिकार को एक्सरसाइज करूंगा चाहे जो हो जाए। तो जो करना है करो, लेकिन जाओ और वोट दो. डोंट ट्रबल भारत माता. भारत माता की जय.










बता दें सलमान खान से पहले अक्षय कुमार, जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा, धर्मेंद्र, विद्या बालन समेत कई कलाकार वोट डाल चुके हैं.


ये भी पढ़ें: यामी गौतम ने वेदों पर रखा है बेटे का संस्कृत में ये खास नाम, जानें क्या है Vedavid का मतलब