Lock Upp Winner Munawar Faruqui First Interview: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) का शनिवार को विनर मिल चुका है. कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने लॉक अप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. 70 दिनों के कड़े संघर्ष के बाज मुनव्वर कंगना (Lock Upp Winner Munawar Faruqui) के नंबर वन कैदी बन चुके हैं. मुनव्वर को शुरू से ही शो का मास्टर माइंड बताया जा रहा था. यही वजह है कि कुछ फैन्स पहले ही मुनव्वर को विजैता बता चुके थे. अब शो जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी का पहला बयान सामने आया है.


लॉक अप का विजेता बनने के बाद मुनव्वर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा है कि 10 या 20 सेकेंड के काम को देखकर आपको जज किया जा सकता है. लेकिन जब 24 घंटे सातों दिन आप पर कैमरा हो और जनता गवाह तो तब आप सही में क्या हो वो सभी तक पहुंचता है और शायद मेरे नसीब में ये मौका लिखा होगा. उन्होंने आगे कहा कि ये मेरे डॉट्स होंगे जिंदगी के जो मुझे पहले गलत समझा गया होगा और आज अगर इन्हीं लोगों ने इतना प्यार दिया है तो मैं बहुत शुक्रिया करता हूं.


Lock Upp Winner: कंगना रनौत का शो जीते मुनव्वर फारूकी, ट्रॉफी के साथ मिली ये प्राइज मनी






मुनव्वर ने आगे अपने इंटरव्यू में बताया कि मैं आगे भी नहीं चाहूंगा कि मेरे काम से किसी को चोट पहुंचे . बस यही चाहता हूं कि मेरे काम से लोगों के चेहरे पर सिर्फ हंसी ही आए. एक्टर ने बताया कि शो जीतने के बाद उन्होंने एक बहुत बड़ी चीज खो दी है और वो है ऑडियंश के साथ उनका कनेक्शन. वो जब 24 घंटा मुझे देखते थे, तो मुझे लगता है कि मैने वो खो दिया है.


कंगना रनौत को लेकर कही ये बात


इंटरव्यू के दौरान जब कॉमेडियन से पूछा गया कि कंगना मैम को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे उन्होंने शो में हमेशा आपका सपोर्ट किया है. इस पर मुनव्वर ने कहा कि शो में कंगना ने बहुत ही प्रोफेशनली काम किया है और शुक्रगुजार हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है. 


Palak Tiwari On Nepotism: श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने नेपोटिज्म पर की खुलकर बात, कहा-क्या ये सही होगा कि वह अपनी बेटी को कुछ भी ना दें?