दुबई/मुंबई: श्रीदेवी के परिवार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक कल सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक का वक्त अंतिम दर्शन के लिए तय किया गया है. इसके बाद दोपहर दो बजे उनकी शव यात्रा विले पार्ले के सेवा समाज शवदाह गृह के लिए रवाना होगी. दोपहर 3.30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.


श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मौत के तीन के बाद मुंबई पहुंच चुका है. श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेने के लिए अनिल कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. इस दौरान अनिल कपूर के साथ अनिल अंबानी और अमर सिंह भी मौजूद थे. एयरपोर्ट पर तमाम औपचारिकाओँ के बाद श्रीदेवी का पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया गया जिसके बाद एंबुलेस को बोनी कपूर के घर लोखंडवाला के ग्रीन एकर्स के लिए रवाना कर दिया गया.


अब तक की LIVE UPDATES: 


10: 40 PM : श्रीदेवी की दोनों बेटियां जो उनके निधन के बाद से अनिल कपूर के घर ठहरी हुईं थी वो अब अपने घर ग्रीन एकर्स लौट आईं हैं.


10:30 PM : श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेकर एंबुलेस को बोनी कपूर के घर लोखंडवाला के ग्रीन एकर्स पहुंच गई है.


10: 05 PM:  श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेकर एयरपोर्ट से लोखंडवाला के लिए रवाना हुई एंबुलेंस.


10.00 PM : श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस में रखा जा चुका है और चंद मिनटों में उनका पार्थिव शरीर को लोखंडवाला के लिए रवाना किया जाएगा . अनिल कपूर और अमर सिंह भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे.


09: 50 PM: इमीग्रेशन और कस्टम क्लियरेंस की प्रकिया पूरी हो चुकी है. कोकिलाबेन अस्पताल की एंबुलेंस एयरपोर्ट पर मौजूद है. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 से बाहर लाया जाएगा.


09:44 PM: जिस प्राइवेट जेट से श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लाया गया है उसमें कुल 10 लोग सवार थे. फ्लाइट में 6 परिवार के सदस्य, एक सहायिका और कपूर परिवार के तीन खास दोस्त हैं.


09:40 PM: श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेने के लिए अनिल कपूर और अनिल अंबानी एयरपोर्ट पर मौजूद हैं.


09:28 PM: मुंबई पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर. पति बोनी कपूर और बेटा अर्जुन कपूर प्राइवेट जेट से उनका पार्थिव शरीर लेकर मुंबई पहुंचे हैं.


09 :00 PM: अनिल कपूर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. वहां श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लेकर दुबई से मुंबई आ रहे हैं अर्जुन कपूर और बोनी कपूर.


08:30 PM: श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेने के लिए मुंबई एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए अनिल कपूर. 9.30 बजे तक मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच सकता है श्रीदेवी का पार्थिव शरीर.


07:06 PM: परिवार द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि श्रीदेवी के परिवार की ओर से आए बयान के मुताबिक श्रीदेवी का अंतिम संस्कार कल (28 फरवरी) दोपहर 3.30 बजे होगा. विले पार्ले के सेवा समाज शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा


07 :05 PM: परिवार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान के अनुसार अंतिम दर्शन के लिए श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अंधेरी के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब के गार्डन नंबर 5 में रखा जाएगा. बता दें कि कल सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे के बीच अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे.


05:30 PM: श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हो चुका. रात करीब 10:30 बजे तक उनके पार्थिव शरीर के भारत पहुंचने की उम्मीद है.


04:40 PM: श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अब एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया है. एयरपोर्ट तक पहुंचने में करीब 40 मिनट का समय लगते हैं. जानकारी के मुताबिक इस वक्त श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के साथ पति बोनी कपूर और सौतेले बेटे अर्जुन कपूर हैं. वो ही इनके पार्थिव शरीर को लेकर आज रात तक मुंबई पहुंचेगे.


04:30 PM: करीब रात 10:30 बजे मुबंई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 से श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को प्राइवेट जेट से लाया जाएगा. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके भाग्य बंगले पर अंतिम दर्शन के लिए जाया जाएगा. जहां कुछ खास लोगों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी.


04:17 PM : श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को कल अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और इसके बाद कल करीब दोपहर 1 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.


04:00 PM: शाम 6 बजे तक दुबई से रवाना होगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, रात करीब 10:30 बजे तक मुंबई पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. उनका शव


03:45 PM: श्रीदेवी की मौत में अब कोई संदेह नहीं, सरकारी वकील ने केस बंद किया. पति बोनी कपूर को दुबई पुलिस से क्लीन चिट मिली. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर परिवार को सौंपा गया. उनके शव को शवगृह से निकाल कर लेप लगाने के लिए ले जाया जा रहा है. शव को भारत लाने की इजाजत भी मिली.


02: 30 PM: एबीपी न्यूज़ के संवाददाता का कहना है कि क्लियरेंस मिलने के बाद भी कम से कम 4 घंटे बाद ही श्रीदेवी का शव परिवार के हवाले किया जा सकता है, प्रक्रियाएं पूरी करने में 4 घंटा लग सकता है


02: 30 PM:श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई से भारत लाने के लिए क्लियरेंस मिला, पुलिस ने परिवार और कान्सुलेट को चिट्ठी दी


02: 25 PM: एशियानेट के मुताबिक श्रीदेवी के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं


09: 00 AM: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का अगर जरूरत पड़ी तो फिर से पोस्टमार्टम कराया जा सकता है.  अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया और दुबई के खलीज टाइम्स ने रिपोर्ट दी है कि अगर सरकारी वकील को जरूरत महसूस हुई तो श्रीदेवी का फिर से पोस्टमार्टम कराया जा सकता है.  पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें


06: 20AM: दुबई पुलिस ने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से पूछताछ की है. सूत्रों के मुताबिक ये पूछताछ सामान्य बताई जा रही है. पूछताछ के बाद दुबई पुलिस ने बोनी कपूर को जाने दिया. पुलिस बोनी से एक अंडरटेकिंग ले सकती है कि जरूरत पड़ने पर उनहें पूछताछ के लिए आना पड़ेगा. पुलिस ने होटल का वो कमरा सील कर दिया है जिसमें श्रीदेवी की मौत हुई थी. पुलिस श्रीदेवी की कॉल डिटेल्स की भी जांच कर रही है.


06: 10 AM: लेप लगाने में कम से कम डेढ़ घंटा लगता है. लेप समेत बाकी काम पूरे होने में 4 घंटे लगेंगे दुबई से पार्थिव शरीर भारत आने में 4 घंटे लगेंगे. अगर सुबह 10 बजे अनुमति मिली तब भी शाम 6 बजे से पहले पार्थिव शरीर भारत आ पाना मुश्किल है.


06: 05 AM: भारतीय समय के मुताबिक, तीन घंटे बाद सुबह 9.30 बजे शवगृह का दफ्तर खुलेगा. अब तक सरकारी वकील की अनुमति नहीं मिली है. सरकारी वकील की अनुमति के बाद ही पुलिस क्लोजर रिपोर्ट देगी. क्लोजर रिपोर्ट के बाद शव परिवार को सौंपा जाएगा. इसके बाद शव पर लेप लगाने का काम शुरू होगा.


06: 00 AM: मुंबई में श्रीदेवी के घर दोस्तों रिश्तेदारों का तांता लगा है सब उनके पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे हैं. श्रीदेवी के परिवार को सांत्वाना देने लगातार उनके घर बॉलीवुड सितारे पहुंच रहे हैं. कल रात शाहरुख खान भी उनके घऱ पहुंचे.



यह भी पढ़ें-


नशे में बाथटब में डूबने से हुई थी श्रीदेवी की मौत, अमर सिंह का दावा- ‘शराब नहीं पीती थीं’


मोहित मारवाह की शादी के बाद भी दुबई में क्यों रुकी थी श्रीदेवी, सामने आई ये वजह


SEE PICS: चेहरे पर मायूसी लिए अनिल कपूर के घर पहुंची सारा, जेनेलिया और संजय कपूर की बेटी शनाया


श्रीदेवी के निधन से सदमे में दीपिका और रणवीर, पहुंचे अनिल कपूर के घर, देखें तस्वीरें