मुंबई :दिलीप कुमार लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट हुए हैं लेकिन कोई चिंताजनक बात नहीं है, स्थिति सामान्य है. पहले ऐसी खबरें आई थीं कि उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया गया है, लेकिन ऐसा नहीं है.
उन्हें डिहाइड्रेशन और यूरिनरी प्रॉब्लम के चलते एडमिट करवाया गया है. कल उनके कुछ सामान्य टेस्ट्स होने हैं. उन्होंने देर शाम अपने परिवार के साथ में डिनर भी किया.
अस्पताल में उनके साथ पत्नी सायरा बानो और कुछ रिश्तेदार भी हैं. दिलीप कुमार की सेहत को लेकर कल लीलीवती अस्पताल की ओर से मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया जाएगा.
आपको बता दें कि इससे पहले दिसंबर महीने में दिलीप कुमार को लीलावती अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था. तब उनके दाहिने पैर में दर्द और सूजन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.