Smita Patil Birth Anniversary: बॉलीवुड की दिवगंत अभिनेत्री स्मिता पाटिल अपने चाहने वालों के दिलों में आज भी जिंदा हैं. अपने बेहतरीन अभिनय और दमदार पर्सनैलिटी की वजह से उन्होंने लाखों दिलों पर राज किया है. 70-80 के दशक के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में उनके नाम का डंका बजता था. वहीं फिल्मों के साथ-साथ स्मिता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में बनी रहती थीं. आज 17 अक्टूबर को उनका बर्थ एनिवर्सरी है. तो चलिए इस खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ा एक किस्सा...


खूब चर्चा में रही स्मिता पाटिल और राज बब्बर की लव स्टोरी
वहीं राज बब्बर के साथ उनकी लव स्टोरी भी खूब सुर्खियों में रही. दोनों की पहली मुलाकात साल 1982 में आई फिल्म भीगी पलकें’ के दौरान हुई. सेट पर पहले ही दिन राज बब्बर स्मिता पर अपना दिल हार बैठे थे. फिर शूटिंग के दौरान दोनों में दोस्ती हुई और धीरे धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. 



शादीशुदा होने के बाद भी राज बब्बर हार बैठे थे अपना दिल
बता दें कि उस वक्त राज बब्बर शादीशुदा थे और दो बच्चों के बाप भी थे. बावजूद इसके वह खुद को रोक नहीं पाएं और स्मिता के प्यार मे पागल हो गएं. भूचाल तो तब मचा जब पहली पत्नी होने के बाद भी उन्होंने स्मिता से शादी रचा ली. 



स्मिता को होम ब्रेकर बुलाते थे लोग
लेकिन शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच मनमुटाब की खबरें आने लगीं. दरअसल, लोगों ने स्मिता को होम ब्रेकर का टैग दे दिया था. इस वजह से उन्हें आए दिन लोगों के ताने सुनने पड़ रहे थे. वहीं एक्ट्रेस की मां भी इस रिश्ते के खिलाफ थीं. उनका मानना था कि दूसरे के हक के लिए लड़ने वाली स्मिता पाटिल कैसे किसी और औरत का घर तोड़ सकती है.


31 साल की उम्र में हुई थी मौत
वहीं 31 साल की उम्र में जब स्मिता ने अपने बेटे को जन्म दिया तभी उनकी मौत हो गई. उनकी मौत की वजह से राज बब्बर को गहरा सदमा लगा था. फिर उनकी मौत के कुछ समय बाद वह नादिरा के पास वापस लौट आएं.


ये भी पढ़े: Bollywood Kissa: जब एक साथ इन दो अभिनेत्रियों को मेकअप रूम में कर दिया था बंद, ढाई घंटे बाद गेट खोलने पर दिखा कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश