Meena Kumari Tragic Life Story:  मीना कुमारी बॉलीवुड की उन चंद अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिनकी अदाकारी को आज भी याद किया जाता है. मीना कुमारी जब भी पर्दे पर आती थीं वे अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को छू लेती थी. उन्होंने अपने करियर में भावुक कर देने वाली इतनी भूमिकाएं निभाई थीं कि उनका नाम 'ट्रेजेडी क्वीन' ही पड़ गया था.


महज 4 साल की नन्ही सी उम्र में दिवंगत अभिनेत्री ने अपना करियर शुरू कर दिया था और अपनी मेहनत और दमदार एक्टिंग की बदौलत वह अपने युग की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक बन गईं थीं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि मीना कुमारी अपने समय की सबसे अमीर अभिनेत्री भी थीं. हालांकि मीना कुमार ने ताउम्र कईं दर्द झेले. 38 साल की उम्र में इस दिग्गज अदाकारा ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया था


मीना कुमारी ने बचपन से झेला दर्द
 मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त 1933 को उनके परिवार में दूसरी बेटी के रूप में हुआ था. हालांकि उनके पिता, अली बख्श को बेटे की चाह थी. वहीं मीना कुमारी के जन्म के बाद उनके पिता ने उन्हें एक अनाथालय में छोड़ने का फैसला किया था. हालांकि, कुछ महीने बाद, मीना की मां इकबाल बेगम को अपनी बेटी की याद आने लगी और उन्होंने अपने पति से मीना को घर वापस लाने का की रिक्वेस्ट की थी. इसके बाद मीना अपने परिवार के पास लौट आईं. हालांकि वे बेहद गरीब परिवार से थी जो आर्थिक तंगी से जूझ रहा था ऐसे हालातों में मीना कुमारी ने 4 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था.




एक डायरेक्टर ने बदला लेने के लिए मीना को लगावाए थे थप्पड़
1950 के दशक में उस दौर के टॉप डायरेक्टर्स  के साथ काम करके मीना बालीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी थीं. हालांकि, जब एक निर्देशक ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्होंने इसके खिलाफ कड़ा रिएक्शन दिया तो इसके जवाब में नाराज डायरेक्टर ने फिल्म में एक सीन शामिल कर दिया जिसमें एक एक्टर को मीना कुमारी को जोरदार थप्पड़ मारने का निर्देश दिया गया था. चौंकाने वाली बात यह है कि निर्देशक ने उस दृश्य में अभिनेता से 31 बार थप्पड़ लगवाकर बदला लेना चाहा था.


सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं मीना कुमारी
ऐसी चुनौतियों के बावजूद, मीना कुमारी अपने दौर में सबसे ज्यादा फीस वसूलना वाली एक्ट्रेस में से एक थीं. वह काफी लैविश लाइफ जीती थीं, इम्पाला में यात्रा करने वाली उस समय की एकमात्र अभिनेत्री मीना कुमारी ही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मीना कुमारी के पास अपने करियर के पीक के सालों मे कई शानदार कारें और प्रॉपर्टीज थी.




कमाल अमरोही से शादी के लिए परिवार के खिलाफ गए थे
मीना कुमारी ने अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर निर्देशक कमाल अमरोही से शादी की लेकिन  यह शादी उनकी जिंदगी के लिए दर्द और गम की वजह बन गई थी. कमाल अमरोही ने उन पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने मीना कुमारी के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें टॉर्चर भी किया. कुछ सालों तक यह सब सहने के बाद मीना कुमारी ने कमाल अमरोही का घर छोड़ने का फैसला किया और उनकी बहन के घर चली गईं.




मीना कुमारी को लग गई थी शराब की लत
शादी में मिले दर्द का मीना कुमारी पर काफी असर हुआ और गम भुलाने के लिए उन्होंने जाम को अपना सहारा बना लिया. इस वजह से उन्हें कई हेल्थ प्रॉब्लम्स भी हो गईं और इस कारण कम उम्र में ही उनका निधन हो गया था. ना कुमारी अपने अंतिम दिनों में काफी डिप्रेशन में थी.




मीना कुमारी की दर्दनाक रही मौत
अपने अंतिम दिनों में, मीना कुमारी को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा और जानकर शॉक लगेगा कि कभी देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस की लिस्ट में आने वाली मीना कुमारी का परिवार उनकी मृत्यु के बाद अस्पताल में 3,500 रुपये का भुगतान भी नहीं कर सका था.  बिमल रॉय की बेटी, रिंकी रॉय भट्टाचार्य ने रेडिफ़ को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था,, "जब उच्च क्षमता की इस अभिनेत्री, सिनेमा की देवी ने 31 मार्च, 1972 की दोपहर 3:25 बजे सेंट एलिजाबेथ के नर्सिंग होम में अंतिम सांस ली , उनके पास अपना शरीर छुड़ाने के लिए आ 3,500 रुपये नहीं थे."


ये भी पढ़ें Bade Miyan Chote Miyan: रिलीज हुआ 'छोटे मियां बड़े मियां' का टाइटल ट्रैक, अक्षय-टाइगर की जोड़ी ने मचाया धमाल