Irrfan Khan The Song Of Scorpion: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कालाकारों का जिक्र किया जाए तो उसमें इरफान खान (Irrfan Khan) का नाम जरूर शामिल होगा. 29 अप्रैल साल 2020 को इरफान खान का कैंसर के चलते निधन हो गया था. बेशक आज इरफान हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी कमाल की एक्टिंग की बदौलत उनको हमेशा याद किया जाता है. इस बीच इरफान खान के चाहने वालों को लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. इरफान खान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' (The Song Of Scorpion) की रिलीज डेट का एलान हो गया है. 


जल्द रिलीज होगी इरफान खान की आखिरी फिल्म


इरफान खान की दमदार एक्टिंग का जादू फैंस को उनकी लास्ट फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' के जरिए जल्द ही सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा. ई टाइम्स की खबर के मुताबिक 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' के निर्माता जीशान अहमद ने बताया है कि- 'यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मेरा नाम इस फिल्म के सह-निर्माता और फिल्म के एक प्रेजेंटर के रूप में जुड़ा है. हमें खुशी है कि इरफान खान की एक फिल्म आखिरी ऑनस्क्रीन मौजूदगी जल्द ही देश भर के सिनेमाघरों में फैंस को देखने को मिलेगी.


उनके फैंस को लास्ट बार उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा. मेरा विश्वास कीजिए इरफान का ये किरदार और एक्टिंग आपका दिल आसानी से जीत लेंगी.' बता दें कि इरफान खान की 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है. 


कल रिलीज होगा ट्रेलर 


रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इरफान खान (Irrfan Khan) की फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' का ट्रेलर कल रिलीज किया जा सकता है. इस फिल्म में इरफान के अलावा हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस वाहिदा रहमान भी लीड रोल में मौजूद हैं. 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' में इरफान खान ने एक ऊंट व्यापारी की भूमिका को अदा किया है. 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' (The Song Of Scorpion) को इरफान की तीसरी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर रिलीज कर मेकर्स ने फैंस को नायाब तोहफा दिया है.


यह भी पढ़ें- 'सेम सेक्स मैरिज जरूरत है क्राइम नहीं', Vivek Agnihotri ने समलैंगिक विवाह के समर्थन में दिया बड़ा बयान