Lara Dutta: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स रह चुकीं लारा दत्ता इन दिनों एक बेहद दिलचस्प और ट्रेंडी लाइफस्टाइल जी रही हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि वो अब मुंबई और दुबई के बीच अपना समय बिता रही हैं और मौका मिलते ही गोवा की भी सैर कर लेती हैं.
हाल ही में इंस्टाग्राम पर लारा ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में उनके पति महेश भूपति और बेटी सिएरा भी नजर आए. कोई तस्वीर बगीचे में बैठकर फोन चलाते हुए, तो कहीं फैमिली डिनर के बाद की मस्ती. एक फोटो में लारा और महेश दुबई के मशहूर बुर्ज अल अरब के पास शाम बिताते दिखे. कुल मिलाकर एकदम सुकूनभरी और रंगीन जिंदगी की झलक.
इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ लारा ने लिखा
लारा लिखती हैं “कहा जाता है कि उम्र के साथ इंसान ठहराव चाहता है, लेकिन लगता है मैं तो घूमने के लिए ही बनी हूं. अब मुंबई और दुबई के बीच रहना तो उतना ही आसान लगने लगा है, जितना मुंबई से दिल्ली जाना.
लारा ने एक खास बात और कही – आजकल कई लोग अपने देश में रहते हुए भी विदेशों में समय बिताना पसंद कर रहे हैं. उन्होंने लिखा कि यह ट्रेंड सिर्फ अमीरों तक सीमित नहीं है. बहुत लोग अब अलग-अलग जगहों पर जाकर नई संस्कृति और जीवनशैली को अपनाना चाहते हैं.
फैंस से भी पूछा उनकी राय
लारा पोस्ट में लिखते हुए फैंस से पूछती हैं कि क्या आप भी ऐसा महसूस करते हैं? क्या आपको भी लगता है कि अब एक ही जगह रहना थोड़ा पुराना हो गया है? लारा की एक ही शहर नहीं, बल्कि दुनिया को घर बना लेने वाली सोच अब कई लोगों को इंस्पायर कर रही है.
जल्द दिखेंगी इस फिल्म में
वर्कफ्रंट की बात करें तो लारा जल्द ही फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगी, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, परेश रावल जैसे कई स्टार्स होंगे.
ये भी पढ़े:- तपती गर्मी में गरीब लोगों की मसीहा बनीं तापसी पन्नू, पति के साथ मिलकर बांटे पंखे और वाटर कूलर