Lakme Fashion Week: इन दिनों मुंबई में लैक्मे फैशन वीक की धूम है. हर दिन बॉलीवुड के बड़े डिजाइनर अपना कलेक्सन पेश कर रहे हैं. इस कलेक्शन को खूबसूरत अंदाज में दिखाने के लिए बॉलीवुड के मशहूर सितारे रैंप पर उतरते हैं. इस फैशन शो में तीसरे दिन अभिनेत्री लीजा हेडन साड़ी पहनकर रैंप पर उतरीं. इस दौरान उनकी साड़ी उनके सैंडिल में फंस गईं और वो गिरते-गिरते बचीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने खुद को रैंप पर बहुत ही चालाकी से संभाल लिया.