Naga Chaitanya Character Video: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान और करीना कपूर (Kareena Kapoor) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म ने नागा के किरदार का पोस्टर कुछ समय पहले रिलीज किया गया था. अब नागा के किरदार का मेकिंग वीडियो शेयर किया है. जिसमें नागा ने आमिर खान के साथ काम का अनुभव और अपने किरदार के बारे में बताया है.

आमिर खान प्रोडक्शन हाउस ने नागा का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- एक बेस्टफ्रेंड जिसे हर कोई अपनी जिंदगी में चाहता है. मिलिए लाल के प्यारे और मासूम दोस्त बालाराजू से. देखिए नागा चैतन्य की बाला बनने की जर्नी. 

खास है नागा की जर्नीनागा चैतन्य ने वीडियो में बताया कि उनका लुक किससे इंस्पायर है. नागा ने बताया कि उनके लुक पर बहुत काम किया गया है.  उनके अलग-अलग लुक वीडियो में दिखाए गए हैं.  उनके आमिर के साथ कई सीन्स दिखाए गए हैं.

आमिर खान ने की तारीफनागा चैतन्य के साथ काम करके आमिर खान ने उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा-मैं बहुत खुश हूं कि चैय ने ये किया है. बतौर प्रोड्यूसर मुझे उनके साथ बहुत कंफर्ट मिला है उनके साथ काम करके. वह हर शॉट को एकदम फोकस के साथ करते हैं. पूरी तरह से शॉट में घुस जाते हैं. लाल सिंह चड्ढा के मेकर्स ने नागा की हिंदी की भी बहुत तारीफ की.

लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो ये हॉलीवुड फिल्म द फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन से क्लैश होने जा रही है. 11 अगस्त को अक्षय कुमार और आमिर खान सिनेमाघरों पर भिड़ने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Watch: हिना खान को लेकर काफी केयरिंग हैं बॉयफ्रेंड रॉकी, यकीन नहीं तो देख लीजिए ये वीडियो

Tom Cruise की बेटी Suri Cruise महज 16 साल की उम्र में करेगी सिंगिंग डेब्यू, इस हॉलीवुड फिल्म में सुनने को मिलेगा गाना