Kunal Khemu on Family Dinner Conversation: एक्टर कुणाल खेमू की शादी सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान के साथ हुई है. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. उन्हें एक बेटी इनाया भी है. हाल ही में कुणाल खेमू ने एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बातचीत की. 

Continues below advertisement

डिनर टेबल पर क्या होती है बातचीत?

ANI से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि आप लोगों की डिनर टेबल पर क्या बातचीत होती है? इस पर कुणाल खेमू ने कहा, 'पहले मैं भी इसके बारे में सोचता था कि फिल्म फैमिली में क्या बातें होती होंगी. न सिर्फ मूवी स्टार रॉक स्टार, पॉप स्टार भी क्या बातें करते होंगे. लेकिन सच कहूं हम घर में ज्यादातर उन चीजों के बारे में बात करते हैं जो फिल्म से जुड़ी न हो. हम मुश्किल से फिल्मों के बारे में बात करते हैं. ये बहुत घर की बातचीत होती है.  जब मैं, सोहा, सैफ, भाई, बेबो, मेरी सास जब मिलते हैं तो हम किसी भी चीज के बारे में बात करते हैं. कभी-कभी ये फिल्मों के बारे में होता है जब कोई रिलीज होती है. तो पूछ लेते हैं कि आपका इंटरेस्ट है या नहीं. आप एंजॉय कर रहे हो या नहीं. बस इतना ही. इसके अलावा ये बहुत नॉर्मल बातचीत होती है जैसे खाने में क्या खाया.' 

Continues below advertisement

इसके अलावा उन्होंने पैपराजी को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'ये हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है. ये एक लेवल तक ओके है. किस्मत से हम उस लेवल पर नहीं पहुंचे हैं जहां ये डरावना हो जाता है. सच कहूं ये एक लेवल पर डरावना हो जाता है. वो जूम लेंस यूज करते हैं और आपको पता भी नहीं होता है. ज्यादातर समय वो लिमिट में होते हैं.'

ये भी पढ़ें- सोनाली बेंद्रे ने पति संग संगम में लगाई डुबकी, फिर टेलीस्कोप से देखा कुंभ का खूबसूरत नजारा, देखें तस्वीरें