बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू ने हाल ही में अभिनेत्री व भाभी करीना कपूर खान के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर का कैप्शन भी उन्होंने मजेदार तरीके से लिखा है. कुणाल ने गुरुवार को फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम पर अपनी और करीना की तस्वीर साझा की.


इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "के.के और के.के.के..ढेर सारे के एक ही फ्रेम में." इस तस्वीर को अब तक 127 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फैंस भी इस तस्वीर पर खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स कुणाल और करीना की इस तस्वीर को खूब शेयर कर रहे हैं.





आपको बता दें कि कुणाल ने सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान से शादी की है, वहीं करीना कपूर सैफ अली खान से शादी की है. काम की बात करें तो करीना फिलहाल 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में आमिर खान भी हैं. वहीं कुणाल आखिरी बार 'मलंग' में दिखाई दिए थे.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड