नई दिल्ली: बीते रोज़ केंद्र सरकार ने उड़ान के दौरान फ्लाइट में यात्रियों को वाईफाई सुविधा देने की मंज़ूरी दी. लेकिन सरकार के इस फैसले का इस्तेमाल कॉमेडियन कुनाल कामरा टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी का मज़ाक उड़ाने के लिए करते नज़र आए. उन्होंने वाईफाई इस्तेमाल करने की मंज़ूरी मिलने वाली खबर के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अर्नब का मज़ाक उड़ाया.


न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने ट्वीट किया, "सरकार ने भारत में यात्रा के दौरान फ्लाइट में वाईफाई सुवाधा देने की मंज़ूरी दी: नोटिफिकेशन." इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कुनाल कामरा ने लिखा, "अगली बार मैं अर्नब के साथ फेसबुक लाइव करूंगा."




दरसअल हाल ही में कुनाल कामरा फ्लाइट में यात्रा के दौरान अर्नब गोस्वामी से कुछ सवाल पूछते नज़र आए थे. उन्होंने इस दौरान अर्नब का वीडियो भी बनाया था. हालांकि अर्नब गोस्वामी कान में ईयरफोन लगाए नज़र आए और उन्होंने कुनाल की किसी भी बात पर कोई रिएक्शन नहीं दिया. बाद में कुनाल ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए ट्वीट भी किया था.

इस घटना के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने कुनाल कामरा पर छह महीने तक के लिए पाबंदी लगा दी थी. इसके बाद कई और एयरलाइन्स कंपनियों ने भी कुनाल की हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि बाद में इंडिगो ने पाबंदी को घटाकर तीन महीने कर दिया. बता दें कि ये घटना मुंबई-लखनऊ इंडिगो फ्लाइट में हुई थी.




यात्रा पर लगी पाबंदी के खिलाफ कुनाल कामरा ने एक याचिका भी दायर की है, जिसमें उन्होने कोर्ट से मांग की है कि वो डीजीसीए को आदेश दें कि उनपर लगाई हवाई यात्रा पाबंदी को रद्द किया जाए.