Birthday Special: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर आज अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. श्रद्धा कपूर फैंस के बीच अपने जबरदस्त डांस, एक्टिंग, खूबसूरती और अदाओं के लिए काफी मशहूर हैं. शक्ति कपूर की बेटी होने के बावजूद भी शर्दा कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में खुद को साबिक करने के लिए लंबा सफर किया है. हालांकि मजह 16 साल की उम्र में श्रद्धा कपूर को सुपरस्टार सलमान खान ने फिल्म ऑफर की थी.


सलमान खान करना चाहते थे लॉन्च


श्रद्धा कपूर ने बॉस्टन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उन्हें अपने स्कूल-कॉलेज के दिनों से एक्टिंग से प्यार था और वो प्ले में हिस्सा लिया करती थीं. जब सलमान खान ने बॉस्टन में श्रद्धा को एक प्ले करते हुए देखा था तो उन्हें श्रद्धा की एक्टिंग बेहद पसंद आई थी. वो श्रद्धा को लॉन्च करना चाहते थे लेकिन पढ़ाई के कारण श्रद्धा कपूर ने सलमान खान के इस ऑफर को ठुकरा दिया था.





ब्रिलियएंट स्टूडेंट हैं श्रद्धा कपूर


बता दें कि श्रद्धा कपूर पढाई में बेहद ब्रिलियएंट स्टूडेंट थीं. 12 में श्रद्धा कपूर ने 96% नंबर हासिल किए थे. जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो विदेश चली गई थीं. श्रद्धा कपूर के माता पिता चाहते थे कि वो अकेडमिक में ही कुछ काम करें हालांकि श्रद्धा कपूर को एक्टिंग से प्यार था और इसे ही उन्होंने अपने करियर के लिए चुना.


श्रद्धा कपूर का गुस्सा


अपनी मासूम स्माइल और क्यूट अदाओं से सभी को दीवाना बनाने वाली श्रद्धा के बारे में क्या आप जानते हैं कि उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आता है. जी हां, एक बार तो सलमान खान की पार्टी में वो किसी फोटोग्राफर पर भड़क उठीं जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. वहीं उनके पिता शक्ति कपूर ने भी यह बात स्वीकारा है कि वो भी श्रद्धा को संभाल नहीं पाते हैं जब उन्हें गुस्सा आता है.





श्रद्धा कपूर का


सभी के दिलों में धड़कने वाली श्रद्धा के क्रश के बारे में भी काफी कम लोगों को पता होगा. तो चलिए आज हमे आपको बता दें कि जिसपर करोड़ों लोग मरते हैं वो किसे पसंद करती हैं. श्रद्धा ने खुलेआम ये बात कबूला है कि उन्हें एशिया के सबसे सेक्सी मैन रितिक रोशन पसंद हैं.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड