लाइव परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर अक्सर कलाकारों के साथ अजीबों गरीब वाक्या होते रहते हैं लेकिन द कपिल शर्मा शो के कलाकारों के साथ जब भी स्टेज पर कोई हसीन हादसा होता है तो ऑडियंस खूब खुश होती है. ऐसा ही कुछ मजेदार हुआ था कृष्णा अभिषेक के साथ जब आरआरआर की स्टार कास्ट पहुंची थी द कपिल शर्मा शो में. 


राम चरण, आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली द कपिल शर्मा शो में आरआरआर का प्रमोशन करने पहुंचे थे. इस स्पेशल एपिसोड में खूब मस्ती हुई और फिल्म व फिल्म की स्टार कास्ट से जुड़े कई मजेदार किस्से सुनने को मिले. तभी शो पर हुई सपना की एंट्री. जो पहुंची थीं चेन्नई गर्ल बनकर. जिन्होंने आते ही माहौल को और भी मजे से भर दिया. लेकिन जब अपनी परफॉर्मेंस करने के बाद वो जाने लगीं तो कुछ ऐसा हआ कि वो औंधे मुंह स्टेज पर गिर पड़ी. और फिर गुस्से में नालासोपारा की सपना ने दे डाली धमकी. 



कीकू शारदा ने रणबीर का नाम लेकर आलिया को छेड़ा
वहीं कीकू शारदा की एंट्री ने भी हर किसी को खुश कर दिया. लेकिन सबसे ज्यादा मज़ा तब आया जब उन्होंने आलिया भट्ट को रणबीर कपूर का नाम लेकर छेड़ा. हालांकि इस बात को उन्होंने उतनी ही चालाकी से घुमा भी दिया. 



आरआरआर का प्रमोशन पिछले दिसंबर से ही शुरू हो गया था क्योंकि फिल्म पहले जनवरी, 2022 में रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना की लहर को देखते हुए रिलीज डेट आगे खिसका दी गई और अब फिल्म 25 मार्च को रिलीज हुई है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. 


ये भी पढ़ेः जॉन अब्राहम बने कोरियोग्राफर, जैकलीन फर्नांडीज़, शिल्पा शेट्टी और रकुल प्रीत सिंह को सिखाया डांस, फिर लगे कमाल के ठुमके!