भारत में फिल्मों को लेकर जो क्रेज है उसके बारे में हर कोई जानता है. सिनेमा के बिना तो ये देश अधूरा है यही कारण है कि किसी भी फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस हमेशा बेकरार रहते हैं लेकिन अब फिल्मों का अहम हिस्सा बन चुके हैं ट्रेलर.
पहले भी फिल्मों की रिलीज से पहले ट्रेलर रिलीज होते रहे हैं लेकिन ट्रेलर को लेकर जो क्रेज़ पिछले कुछ एक साल से देखने को मिल रहा है वैसा पहले नहीं होता था. अब ट्रेलर्स को भी फिल्मों की तर्ज पर ही रिलीज किया जाता है यही कारण है कि हर किसी को फिल्म रिलीज से पहले उसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार रहता है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको हाल ही में रिलीज उन पांच फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनके ट्रेलर को लेकर भी दर्शकों में काफी बेकरारी नजर आई थी.
KGF Chapter 2केजीएफ चैप्टर 1 की सफलता के बारे में तो आप जानते ही हैं. अब इसका दूसरा पार्ट केजीएफ चैप्टर 2 भी रिलीज होने जा रहा है. वहीं रिलीज से पहले इस फिल्म की एक झलक पाने के लिए दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे. और अब इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. केजीएफ 2 की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रेलर रिलीज होने के 24 घंटे के भीतर इसे 48 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.
RRRराम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर एसएस राजामौली की आरआरआर रिलीज होते ही धूम मचा रही है. फिल्म को लेकर काफी समय से शोर मचा हुआ था लिहाजा इसकी पहली झलक पाने को दर्शक बेकरार थे. इसके ट्रेलर को लेकर भी फैंस में जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिला था.
The Kashmir filesद कश्मीर फाइल्स के बारे में हम क्या कहें. इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और इसका रिव्यू पहले ही सब कुछ कह चुका है. वहीं इसके ट्रेलर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. द कश्मीर फाइल्स का ट्रेलर जैसे ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ इसने बड़ा धमाका किया और अब फिल्म खूब सुर्खियों में है.
Runway 34अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर रनवे का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है जो काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई लेकिन ये ट्रेलर ही दर्शकों को खूब रोमांचित कर रहा है.
Gehraiyaanशकुन बत्रा की गहराईयां भले ही ओटीटी पर रिलीज हुई लेकिन इस फिल्म और इसके सब्जेक्ट पर खूब चर्चा हुई. यही कारण था कि इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड दिखे थे. और इसे काफी पसंद भी किया गया था.